होली से पहले गिरे सोने-चांदी के दाम, देखें 24 कैरेट सोने के रेट

Gold and silver prices fell before Holi, see 24 carat gold rates
इस खबर को शेयर करें

Gold Silver Price Today 13 March 2024: पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी लेकिन आज ऐसा लग रहा है कि गोल्ड के प्राइस सातवें आसमान से नीचे आ गए हैं। जी हां, आज यानी 13 मार्च 2024 को 24 कैरेट गोल्ड के प्राइस में 420 रुपये की गिरावट देखने को मिली है जिसके बाद सोने का भाव 66 हजार से नीचे आ गया है। जबकि चांदी के भाव में भी आज 900 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है। आइए विस्तार से लेटेस्ट प्राइस जानते हैं।

गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर 999 प्यूरिटी वाले 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 65,840 रुपये हो गया है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस 60,350 रुपये पर बना हुआ है। जबकि 18 कैरेट गोल्ड का प्राइस 310 रुपये की गिरावट के बाद 49,380 रुपये हो गई है। दूसरी तरफ 999 प्यूरिटी वाली चांदी की कीमत 75,200 रुपये पर बनी हुई है। बता दें कि आज चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले 900 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। बीते दिन चांदी का प्राइस 76,100 रुपये पर बना हुआ था।

चार बड़े शहरों में गोल्ड-सिल्वर का प्राइस (24 Carat Gold Rate)
मुंबई – सोने की कीमत 65,840 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 75,200 रुपये/1 किलो।
चेन्नई – सोने की कीमत 66650 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 78500 रुपये/1 किलो।
दिल्ली – सोने की कीमत 65990 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 75200 रुपये/1 किलो।
कोलकाता- सोने की कीमत 65840 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 75200 रुपये/1 किलो।

अन्य शहरों में गोल्ड का प्राइस
शहर – 22K का रेट – 24K का रेट – 18K का रेट
चंडीगढ़ – 60,500 – 65,990 – 49,500
जयपुर – 60,500 – 65,990 – 49,500
पटना – 60,400 – 65,890 – 49,420
बेंगलुरु – 60,350 – 65,840 – 49,380
हैदराबाद – 60,350 – 65,840 – 49,380
केरल – 60,350 – 65,840 – 49,380
पुणे – 60,350 – 65,840 – 49,380
वडोदरा – 60,400 – 65,890 – 49,420
अहमदाबाद – 60,400 – 65,890 – 49,420
लखनऊ – 60,500 – 65,990 – 49,500
कोयंबटूर – 61,100 – 66,650 – 50,050
मदुरै – 61,100 – 66,650 – 50,050
विजयवाड़ा – 60,350 – 65,840 – 49,380
नागपुर – 60,350 – 65,840 – 49,380
सूरत – 60,400 – 65,890 – 49,420
भुवनेश्वर – 60,350 – 65,840 – 49,380
मैंगलोर – 60,350 – 65,840 – 49,380
विशाखापत्तनम – 60,350 – 65,840 – 49,380
नासिक – 60,380 – 65,870 – 49,410
मैसूर – 60,350 – 65,840 – 49,380
सेलम – 61,100 – 66,650 – 50,050
राजकोट – 60,400 – 65,890 – 49,420

गोल्ड ज्वेलरी का मेकिंग चार्ज भी जान लो…
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सोने के आभूषण का मेकिंग चार्ज सोने के कुल वजन का 6% से 14% तक हो सकता है हालांकि कई बार ये इससे ज्यादा भी हो सकता है। दो तरह से ज्वेलरी का मेकिंग चार्ज चुना जाता है। पहला तरीका है प्रति ग्राम के हिसाब से और दूसरा ज्वेलरी के कुल वजन का कुछ हिस्सा जोड़कर।