Paytm फास्टैग यूजर्स को 15 मार्च तक करना होगा ये काम, नहीं तो बाद में फंस सकते हैं आप

Paytm Fastag users will have to do this work by March 15, otherwise you may get stuck later.
इस खबर को शेयर करें

Paytm FASTag: एनएचएआई (NHAI) ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स टोल प्लाजा पर असुविधा से बचने के लिए 15 मार्च से पहले किसी अन्य बैंक से नया फास्टैग लेने की सलाह दी है। इससे नेशनल हाइवे पर यात्रा करते समय जुर्माने या दोहरे शुल्क से बचने में मदद मिलेगी। क्या आप अभी भी Paytm FASTag का उपयोग कर रहे हैं? यहां आपको एनएचएआई रजिस्टर फास्टैग जारी करने वाले बैंक की पूरी लिस्ट दी गई है।

15 मार्च तक का है समय

पेटीएम पेमेंट्स बैंक से संबंधित प्रतिबंधों पर भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के बाद पेटीएम फास्टैग यूजर्स के पास अब 15 मार्च 2024 के बाद अपने बैलेंस को रिचार्ज या टॉप-अप करने का विकल्प नहीं होगा। हालांकि, वे मौजूदा बैलेंस का इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं। एनएचएआई ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स को अपने संबंधित बैंकों तक पहुंचने या इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट पर दिए गए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों को देखने की सलाह दी है।