Gold Price Today: सोने चांदी की कीमत में आई बढ़ोतरी, जानें बिहार में आज का रेट

Gold Price Today: Increase in the price of gold and silver, know today's rate in Bihar
Gold Price Today: Increase in the price of gold and silver, know today's rate in Bihar
इस खबर को शेयर करें

पटना: Gold Silver Price Today 24 September 2022: बीते कई दिनों से सोने चांदी (Gold Silver) की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है. भारतीय बाजार में एक बार फिर से सोने के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि इसका थोड़ा असर बिहार में भी देखने को मिला है. बिहार में 10 ग्रााम 22 कैरेट गोल्ड के रेट में 500 रुपये और 10 ग्रााम 24 कैरेट गोल्ड के रेट 530 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पटना में 10 ग्रााम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46,530 रुपये है. वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,760 रुपये है. वहीं पटना में आज 100 ग्राम चांदी की कीमत में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके बाद चांदी का भाव 5,680 रुपये हो गया है.

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध
24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना 75 फीसदी.
19 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी.

सोने की शुद्धता का ख्याल रखें
सोने की ज्वैलरी खरीदते वक्त सबसे पहले उसकी शुद्धता का पता लगाएं. 24 कैरेट गोल्ड सबसे शुद्ध होता है पर इससे ज्वैलरी नहीं बनती. गोल्ड ज्वैलरी 22 या 18 कैरेट के सोने से बनती है. यानी 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया जाता है. ज्वैलरी खरीदने से पहले हमेशा ज्वैलर्स से सोने की शुद्धता की जांच करा लें. सोने की शुद्धता जानने के लिए सोने को पिघाला भी जाता है.

ग्राहक खरीददारी के समय रखें इन बातों का ध्यान
ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें. इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है. कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें. सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.