यूपी के लिये खुशखबरीः बनेंगे 70 नए स्टेट हाईवे, जानकर झूम उठेंगे आप

Good news for UP: 70 new state highways will be built, you will be shocked to hear this
Good news for UP: 70 new state highways will be built, you will be shocked to hear this
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। यूपी में घोषित 70 नए राज्य मार्ग (स्टेट हाइवे) अगले छह माह में बना दिए जाएंगे। इन सड़कों को चौड़ा करते हुए स्टेट हाइवे बनाने का काम लोक निर्माण विभाग युद्धस्तर पर करेगा। घोषित स्टेट हाइवे को न्यूनतम दो लेन का बनाया जाएगा। कुछ नए राज्यमार्ग ऐसे भी हैं जिन्हें सीधे चार लेन बनाया जाएगा। इन हाइवे के बन जाने पर प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां और तेज होंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को गति देने और लोगों को आवागमन के लिए सुविधाजनक सड़कें दिए जाने के लिए 2020-21 में अधिक दबाव वाले प्रमुख जिला मार्गों व अन्य जिला मार्गों में से 70 मार्गों को स्टेट हाइवे बनाने के लिए चिन्हित किया था।

नये स्टेट हाइवे में से कुछ फोर लेन भी बन रहे हैं
नये घोषित 70 स्टेट हाइवे की लंबाई 5604 किलोमीटर है। इन मार्गों को कम से कम दो लेन किए जाने का प्रावधान घोषणा के समय किया गया था। पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष एके जैन के मुताबिक घोषित स्टेट हाइवे में से अधिकांश सड़कों पर पहले से दो लेन की जगह उपलब्ध थी। लिहाजा, इन सड़कों को स्टेट हाइवे बनाने का काम पूरी रफ्तार से शुरू कर दिया गया है। कुछ सड़कें ऐसी हैं, जिन्हें फोर लेन भी किया जा रहा है। ये सभी सड़कें जून 2024 तक स्टेट हाइवे के मानकों के मुताबिक बनाकर तैयार कर दी जाएंगी।

दो लेन पक्की सड़क पेब्ड सोल्डर के साथ दस मीटर चौड़ी होगी
स्टेट हाइवे घोषित सड़कें कम से कम दो जिलों को जोड़ने वाली हैं। दो से अधिक जिले भी इन नए राज्य मार्ग से जुड़े हैं। स्टेट हाइवे उन सड़कों को घोषित किया जाता है जिन सड़कों पर 6000 से 15000 पैसेंजर कार यूनिट (पीसीयू) 24 घंटे में गुजरती हैं। स्टेट हाइवे के मानक के मुताबिक दो लेन सड़क फुटपाथ को मिलाकर 10 मीटर चौड़ी की जाती हैं।

स्टेट हाइवे से लाभ:
कम से कम दो जिलों के बीच वाहनों के आवागमन की गति बढ़ जाएगी। सड़कें चौड़ी होने से इन जिलों में उद्योगों की स्थापना में तेजी आएगी। उद्योगों के स्थापित होने से संबंधित क्षेत्र में आर्थिक व कारोबारी गतिविधियां बढ़ने से लोगों का जीवनस्तर ऊंचा उठेगा।