Hair straightening: घर पर दही से बनाएं हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क, बिना पैसा खर्च करे ही बाल हो जाएंगे स्ट्रेट

Hair straightening: Make hair straightening mask with curd at home, hair will become straight without spending money
Hair straightening: Make hair straightening mask with curd at home, hair will become straight without spending money
इस खबर को शेयर करें

How to make dahi hair straightening mask: हर कोई एक आकर्षक पर्सनेलिटी का मालिक बनना चाहता है। आपके बाल आपकी सुंदरता में चार-चांद लगते हैं. इसलिए आज के समय में लोग अपने बालों के साथ कई तरह के एक्सपैरिमेंट्स करने को तैयार रहते हैं. इन्हीं एक्सपैरिमेंट्स में से एक है हेयर स्ट्रेटनिंग. वैसे तो बाजार में आपको बालों को स्ट्रेट करके के कई प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन ये घर पर करना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए लोग महंगे पार्लर या ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क लेकर आए हैं. दही में प्रोटीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है जोकि आपके बालों को आंतरिक पोषण प्रदान करती है जिससे आपके बाल मजबूत, लंबे, घने और शाइनी बनते हैं. ये होममेड हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क आपके बालों को नेचुरल तरीके से सीधा करने में मदद करता है. साथ ही इससे आप खर्चे और केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स से भी बचे रहते हैं, तो चलिए जानते हैं दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क (How to make dahi hair straightening mask) कैसे बनाएं….

दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

दही 3 चम्मच
शहद 2 चम्मच
एलोवेरा जेल 1 चम्मच

दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क कैसे बनाएं? (How to make dahi hair straightening mask)

दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें 3 चम्मच दही, 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच एलोवेरा जेल डाल दें.
इसके बाद आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
फिर आप इस पेस्ट को रातभर सेट होने के लिए रखकर छोड़ दें.
अब आपका दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनकर तैयार हो चुका है.

कैसे करें इस्तेमाल दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क? (How to do hair straightening at home)

दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क को लगाने के लिए आप सबसे पहले एक ब्रश लें.
फिर आप इसकी मदद से इस मास्क को अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप इस मास्क को थोड़ी देर लगाकर छोड़ दें.
फिर आप बालों को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें.
इसके इस्तेमाल से आपके बाल कुछ हद तक स्ट्रेट हो जाएंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. AAJ KI NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)