GST से हुई कमाई में हरियाणा ने लगाई ऊंची छलांग, शीर्ष पांच राज्यों में आया प्रदेश

Haryana made a huge jump in the income from GST, the state came in the top five states.
Haryana made a huge jump in the income from GST, the state came in the top five states.
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़। माल और सेवा कर (जीएसटी) से कमाई में हरियाणा ने ऊंची छलांग लगाई है। दिसंबर में 8130 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह कर प्रदेश ने रिकॉर्ड बनाया है। पहली तीन तिमाही में कुल बजट लक्ष्य का 80 प्रतिशत हासिल किया जा चुका है, जबकि वित्त वर्ष के तीन महीने अभी बाकी हैं। जीएसटी संग्रह में हरियाणा देश के शीर्ष पांच राज्यों में बना हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में हरियाणा में सकल जीएसटी संग्रह 6,678 करोड़ रुपये था। इस तरह जीएसटी संग्रह में 10.3 प्रतिशत की राष्ट्रीय वृद्धि के मुकाबले हरियाणा में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उत्तर भारत की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में पांच प्रतिशत, पंजाब में आठ प्रतिशत, दिल्ली में 16 प्रतिशत और जम्मू कश्मीर में 20 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज हुई है। हरियाण में जीएसटी संग्रह से इस वर्ष का कुल बजट अनुमान 57 हजार 931 करोड़ रुपये है। 31 दिसंबर तक 46 हजार 349 करोड़ रुपये जीएसटी से जुटाए गए हैं।

ऐसे बढ़ी कमाई
कुल बजट अनुमान (2023-24) – 57,931 करोड़ रुपये

31 दिसंबर तक कुल कलेक्शन – 46,349 करोड़ रुपये (बजट अनुमान का 80%)

विभिन्न मदों के तहत 31 दिसंबर तक संग्रह
एसजीएसटी- 29,235 करोड़ रुपये (16.5% की वृद्धि)

उत्पाद शुल्क – 8,533 करोड़ रुपये (15.6% की वृद्धि)

वैट – 8,581 करोड़ रुपये।