दक्षिणी राजस्थान में गर्मी ने दिखाया अपना प्रकोप, कोटा रहा सबसे गर्म, जानें कैसा रहेगा आज मौसम

Heat showed its wrath in Southern Rajasthan, Kota remained the hottest, know how the weather will be today
Heat showed its wrath in Southern Rajasthan, Kota remained the hottest, know how the weather will be today
इस खबर को शेयर करें

जयपुर: राजस्थान में मतदान के दिन जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज धूप खिलने के साथ ही धूल भरी आंधी चली। अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहा। हालांकि 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी था, लेकिन मामूली बूंदाबांदी के अलावा कहीं बारिश के समाचार नहीं मिले। जयपुर सहित उत्तरी पश्चिमी जिलों में बादलों की आवाजाही रही, जिससे मौसम सामान्य रहा। उधर दक्षिण राजस्थान में गर्मी ने अपने तेवर जरूर दिखाए। कोटा में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि धौलपुर और करौली में भी पारा 41 डिग्री से पार रहा। जयपुर में 39.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

तापमान बढ़ने की संभावना
पिछले दो सप्ताह में बार बार अलग अलग पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में काफी उतार चढाव देखने को मिले। फिलहाल कोई नया परिसंचरण नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में अब आगामी सप्ताह में गर्मी अपने तेवर दिखाने शुरू करेगी। हालांकि मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, 21 और 22 अप्रैल को उत्तर पश्चिमी राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इसकी संभावना कम ही लग रही है। जिस तरह से तेज हवाएं चल रही है और बादल दौड़े जा रहे हैं। ऐसे में अब लू चलने की संभावनाएं ज्यादा लग रही है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान यहां देखें
कोटा में 42.3 डिग्री सेल्सियस
धौलपुर में 41.2 डिग्री सेल्सियस
करौली में 41.1 डिग्री सेल्सियस
भरतपुर में 41.0 डिग्री सेल्सियस
अंता बारां में 41.0 डिग्री सेल्सियस
जयपुर में 39.6 डिग्री सेल्सियस
पिलानी में 39.2 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा में 38.9 डिग्री सेल्सियस
चूरू में 38.6 डिग्री सेल्सियस
फतेहपुर में 38.6 डिग्री सेल्सियस
डूंगरपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस
जालौर में 38.1 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस
सीकर में 37.5 डिग्री सेल्सियस
डबोक में 37.2 डिग्री सेल्सियस
अजमेर में 37.0 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर में 37.0 डिग्री सेल्सियस
सिरोही में 36.9 डिग्री सेल्सियस
फलोदी में 36.4 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 36.0 डिग्री सेल्सियस
गंगानगर में 35.4 डिग्री सेल्सियस
संगरिया में 35.0 डिग्री सेल्सियस
माउंट आबू में 27.4 डिग्री सेल्सियस