हिमाचल में कोरोना को लेकर हाईअलर्ट जारी, फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

इस खबर को शेयर करें

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। 3 महीने के अंतराल के बाद कोरोना से एक मौत भी हो गई है। शिमला के 75 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से जान गई है। इससे पहले कांगड़ा जिले में 2 दिसंबर 2022 को कोरोना से एक महिला की जान गई थी।

वहीं प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4,193 हो गया है। बीते 24 घंटे के दौरान 414 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 19 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। संक्रमण दर 4.59 फीसदी है, लेकिन इतना हाई पॉजीटिविटी रेट अच्छा संकेत नहीं है।

सच्चाई यह है कि स्वास्थ्य विभाग रोजाना कोरोना की बहुत कम जांच कर रहा है, जबकि ज्यादा लोगों की जांच हो रही है तो केस भी अधिक मिल रहे हैं।

सोलन में 25 एक्टिव केस
हिमाचल एक महीने पहले कोरोना से मुक्त हो गया था, लेकिन आज एक्टिव केस बढ़कर 60 हो गए हैं। अकेले सोलन जिले में कोरोना के 25 एक्टिव केस हैं।हमीरपुर में 8, कांगड़ा में 9, मंडी में 7, शिमला में 6, ऊना, सिरमौर, कुल्लू, किन्नौर व चंबा में एक-एक एक्टिव केस है। बिलासपुर और लाहौल स्पीति में कोई भी एक्टिव केस नहीं है।

मंडी जिले में कोरोना से 515 ने तोड़ा दम
वहीं मंडी जिले में कोरोना से अब तक 515 लोगों की मौत हुई। शिमला जिले में 729, बिलासपुर में 97, चंबा 179, हमीरपुर में 333, किन्नौर में 41, कुल्लू 164, लाहौल स्पीति में 18, सिरमौर में 227, सोलन में 341 और ऊना जिले में 283 लोगों की जान गई है।