हिमाचल बोर्ड 27 जून को करेगा कक्षा 10वीं रिजल्ट की घोषणा

Himachal Board will announce class 10th result on June 27
Himachal Board will announce class 10th result on June 27
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: Himachal Pradesh 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of School Education) ने कक्षा 10वीं परिणाम के जारी होने की तिथि की घोषणा कर दी है. कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा इस महीने की 27 तारीख को किया जाएगा. कक्षा 10वीं के परिणाम के इस हफ्ते आने के सवाल पर बोर्ड अधिकारी ने कहा कि परिणाम किस दिन जारी होंगे इसकी तारीख तय नहीं है. कक्षा 10वीं परिणाम 2022 सोमवार, 27 जून को जारी किया जाएगा. इस साल 1.16 लाख से ज्यादा बच्चों ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE 10th result 2022) से कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है. बोर्ड परीक्षा का आयोजन राज्य में 26 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के बीच किया गया था.

जैसे ही हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं परिणामों की घोषणा करेगा, छात्र एचपीबीओएसई की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org. पर जाकर चेक और देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र वेबसाइट पर जाएं और वहां अपना रोल नंबर, लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें. ऐसा करने के साथ एचपीबीओएसई 10वीं का परिणाम (HPBOSE 10th result 2022) स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें. हिमाचल प्रदेश की कक्षा 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने पहले 18 जून को कक्षा 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया था. इस परीक्षा में कुल 93.91 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. कक्षा12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है.