बर्फबारी और बारिश से हिमाचल की 265 सड़कें बंद, 30 जनवरी तक बारिश की चेतावनी

हिमाचल में बर्फबारी से सड़क ट्रांसपोर्ट ठप हो गया है। लाहौल स्पीति से लेकर कुल्लू-मनाली तक ढाई सौ से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं मौसम विभाग ने 30 जनवरी तक प्रदेश में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है।

Himachal's 265 roads closed due to snowfall and rain, warning of rain till January 30
Himachal's 265 roads closed due to snowfall and rain, warning of rain till January 30
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और ठंड से मुश्किलें बढ़ गई हैं। राज्य के लाहौल और स्पीति, चंबा, किन्नौर, शिमला और कुल्लू जिलों में ताजा बर्फबारी के कारण 265 सड़कें बंद हो गईं। वहीं राज्य के कई अन्य हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राज्य में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। केलांग प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां रात में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

स्थानीय मौसम विज्ञान विभाग कार्यालय ने 30 जनवरी तक इलाके में बारिश की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक शुक्रवार रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र को प्रभावित करेगा। बर्फबारी की वजह से लाहौल और स्पीति में 139, चंबा में 92, शिमला और कुल्लू में 13-13, मंडी में तीन और कांगड़ा जिले में दो सड़कें बंद हो गई हैं। इनमें रोहतांग दर्रे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 3, जालोरी दर्रे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 305 और ग्रम्फू से लोसर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 505 शामिल हैं।

बीते दिनों गोंडला में 50.5 सेमी, सलूनी में 46 सेमी, कुकुमसेरी में 32 सेमी, भरमौर में 30 सेमी, केलांग में 23 सेमी, हंसा में 20 सेमी, कोठी में 10 सेमी, खदराला और सांगला में 8 सेमी, काल्पा और शिलारू में 5 सेमी, चौपाल, नारकंडा और पूह में 3 सेमी और कुफरी में 1 सेमी बर्फबारी हुई। वहीं, नगरोटा सूरियां में 90 मिमी बारिश हुई। इसके बाद चंबा में 73 मिमी, गुलेर में 69 मिमी, धर्मशाला में 68 मिमी, गुलयानी में 60 मिमी, ऊना में 50 मिमी, पालमपुर में 40 मिमी और हमीरपुर में 28 मिमी बारिश हुई। इस महीने के अंत तक फिर से बारिश होने के अनुमान के साथ ही मंडी जिले के किसानों को जलभराव को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।