हरियाणा में आंधी से टूटी बिजली की तार सड़क पर पानी में गिरी, 2 की मौत

In Haryana, the electric wire broken by the storm fell into the water on the road, 2 died
In Haryana, the electric wire broken by the storm fell into the water on the road, 2 died
इस खबर को शेयर करें

बहादुरगढ़. हरियाणा के बहादुरगढ़ में बिजली के तार चपेट में आने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. बरसात और आंधी की वजह से बिजली का तार टूट कर पानी में गिर गया और वहां से मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुजर रहे दोनों व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए और करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी से सेक्टर 7 की तरफ जाने वाले रास्ते पर रात के समय हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची बिजली आपूर्ति बंद करवाई गई और दोनों युवकों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया आज दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

दरअसल, बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी के पास बाइक सवार दो युवकों पर बिजली का तार टूटकर गिर गया. मृतकों की पहचान करीब 25 वर्षीय आमिर तथा 28 वर्षीय सहराज के रूप में हुई है. दोनों सेक्टर 9 में रहते थे और फर्नीचर बनाने का कार्य करते थे. सोमवार की रात को दुकान बंद करके अपने घर की ओर चल दिए. तेज हवा के साथ बरसात हो रही थी. जब वे दोनों सब्जी मंडी के पिछले गेट की पास पहुंचे तो अचानक बिजली का तार टूटकर उन पर गिर गया. दोनों बाइक सहित पानी मे गिर गए और करंट लगने से उनकी मौत हो गई.