मध्‍य प्रदेश पंचायत चुनाव में पूर्व सरपंच की दो पत्नियां जीतीं चुनाव, तीसरी बीवी को इलेक्‍शन नहीं लड़ाने का अफसोस

In Madhya Pradesh Panchayat elections, two wives of former sarpanch won the election, the third wife regrets not contesting the election
In Madhya Pradesh Panchayat elections, two wives of former sarpanch won the election, the third wife regrets not contesting the election
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में हाल ही में पंचायत चुनाव संपन्न हुए और कुछ रोचक परिणाम भी सामने आयें। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में पूर्व सरपंच की दो पत्नियां चुनाव जीत गईं, लेकिन पूर्व सरपंच को अपनी तीसरी पत्नी को चुनाव नहीं लड़ाने का अफ़सोस है। अलीराजपुर के नानपुर में पूर्व सरपंच समर्थ मौर्या की एक पत्नी सरपंच बन गई जबकि दूसरी पत्नी पंच बन गई। लेकिन सरकारी नौकरी करने के कारण उनकी तीसरी पत्नी चुनाव नहीं लड़ पाई।

पूर्व सरपंच की तीसरी पत्नी शिक्षा विभाग में चपरासी है और इस कारण वह चुनाव नहीं लड़ पाई और इसका पूर्व सरपंच को अफ़सोस है। अगर सरपंच की तीसरी पत्नी को चुनाव लड़वाना होता, तो पहले उनकी पत्नी को शिक्षा विभाग के चपरासी की नौकरी से इस्तीफा देना पड़ता।