मुजफ्फरनगर में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दिव्यांगों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरित किये

In Muzaffarnagar, Minister Kapil Dev Aggarwal distributed artificial limbs/assistive devices to the differently-abled
In Muzaffarnagar, Minister Kapil Dev Aggarwal distributed artificial limbs/assistive devices to the differently-abled
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में देश भर में सेवा पखवाडे का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में आज शहर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर की मेरठ रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र दिव्यांगजनो का चयन एवं कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत उपकरण वितरण शिविर में दिव्यांगों को उपकरण वितरित किये।

मंत्री कपिल देव ने कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों, क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए जीवन की चुनौतियों का दृढता से सामना करने व आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में कोई व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता है। हर किसी में कोई न कोई कमी जरूर होती है। अगर व्यक्ति अपने अंदर की कमियों को स्वीकार कर उन्हें सुधारने की कोशिश करता है तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। मंत्री कपिल देव ने उपस्थित सभी निशक्तजनों में आत्मविश्वास की भावना को जागृत करते हुए उन्हें उज्ज्वल की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनीत कुमार मालिक, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, शरद शर्मा, नितिन मलिक, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मीकि, रेणु गर्ग, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, कपिल त्यागी, सुनील तायल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता सैनी, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगदीश पांचाल, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल, कुलदीप, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, विशाल गर्ग, नवनीत गुप्ता, मौ. सलीम, रक्षित नामदेव आदि मौजूद रहे।