- हिजाब से तंग आकर भड़क गई लड़की, पहले कपडे उतारे फिर अंडरवियर भी फाडकर फेंक दी - November 3, 2024
- मेरठ में अवैध वसूली करने पहुंचे दो दारोगा को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा - November 3, 2024
- 2 बहनों की एक ही घर में हुई थी शादी, एक मिली मृत तो दूसरी बेहोश, मचा कोहराम - November 3, 2024
मुजफ्फरनगर। जिले के 85 साल से ऊपर आयु के जिन बुजुर्गो और दिव्यांगों ने घर से ही मतदान किया। कल भी यह प्रक्रिया जारी पीठासीन अधिकारी के साथ पूरी टीम इनके आवास पर वोट डलवाने के लिए पहुंची इस दौरान मतदान की वीडियो रिकार्डिंग भी की गई।
एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जिले के 85 साल से ऊपर की आयु के बुजुर्गो और दिव्यांगो को एक पत्र जारी कर पूछा था कि वह बूथ पर जाकर वोट डालेंगे या अपने घर से ही वोट करेंगे। जिले में 240 ऐसे बुजुर्गो ने घर से ही वोट डालने की सहमति दी है।
ऐसे ही 208 दिव्यांगों ने घर से वोट डालने के लिए आवेदन किया था जो बूथ तक जाने में असहज हैं। 7,8 अप्रैल को भी उनकी वोटिंग है और घर-घर हमारी टीम जा रही है। आज हमारी वोटिंग हुई है एवं इसी प्रकार से कल और परसों भी इनकी वोटिंग होगी जो मतदाता नहीं मिलेगा वहां टीम दोबारा जाएगी और दोबारा वोटिंग कराएगी।