हिमाचल कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बजट घोषणाओं पर लगेगी मुहर

In the meeting of Himachal cabinet, under the chairmanship of Chief Minister Jai Ram Thakur, the budget announcements will be stamped.
In the meeting of Himachal cabinet, under the chairmanship of Chief Minister Jai Ram Thakur, the budget announcements will be stamped.
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में अपराह्न 3:00 बजे के बाद प्रस्तावित है। इसमें बजट घोषणाओं पर मुहर लगेगी। वहीं, आउटसोर्स कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मंगलवार को बुलाई गई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक आगे टल गई।

अब यह बैठक बुधवार सुबह हो सकती है। इसमें आउटसोर्स कर्मियों के लिए नीति बनाए जाने का ड्राफ्ट तैयार होगा। हिमाचल में 33,000 आउटसोर्स कर्मचारी हैं। यह सरकार से नीति बनाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में इस मामले को कैबिनेट बैठक में लाया जा सकता है। वहीं, कैबिनेट की बैठक में प्रदेश भर में विभिन्न शैक्षणिक, स्वास्थ्य और अन्य संस्थानों को स्तरोन्नत करने के निर्णय भी हो सकते हैं।