
Latest posts by Sandeep Chaudhary (see all)
राजनांदगांव. जालबांधा चौकी क्षेत्र में न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक युवक से ढाई लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 420, 67 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पास अज्ञात नंबर से वाट्सऐप कॉल आया और उसका न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर प्रार्थी से 2 लाख 65 हजार रुपए की ठगी कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 420, 67 के तहत अपराध दर्ज किया है।