
- होटल के कमरे में घुसते ही चीखने लगा प्रेमी जोड़ा, स्टाफ पहुंचा तो खिसक गई पैरों तले जमीन - December 10, 2023
- वसुंधरा ने फिर किया शक्ति-प्रदर्शन, 13 विधायक पहुंचे मिलने, मच गई खलबली - December 10, 2023
- अभी अभीः कैलाश विजयवर्गीय ने की शिवराज से मुलाकात, दिया फूलों का गुलदस्ता, मच गई खलबली - December 10, 2023
Venus Transit 2023 in Leo: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के गोचर का सभी राशियों पर बड़ा असर डालता है. इस समय शुक्र ग्रह कर्क राशि में हैं और आने वाले 2 अक्टूबर 2023 को शुक्र ग्रह गोचर करके सिंह राशि में प्रवेश करने वाले हैं. शुक्र सूर्य की राशि में सिंह में प्रवेश करेंगे और इसका बड़ा लाभ 4 राशि वालों को होगा. शुक्र का राशि परिवर्तन इन लोगों को राजा जैसा जीवन दे सकता है. यानी कि इन लोगों के जीवन में भौतिक सुख बढ़ेगा. सफलता और धन-दौलत मिलेगी. आइए जानते हैं कि किन 4 राशि वालों के लिए शुक्र का सिंह में गोचर लाभ देगा.
शुक्र राशि परिवर्तन का राशियों पर शुभ प्रभाव
शुक्र ग्रह 2 अक्टूबर की देर रात 1 बजकर 02 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 17 अक्टूबर को पूर्वाफाल्गुनी और 30 अक्टूबर को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. 3 नवंबर तक सिंह राशि में रहने के बाद शुक्र कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. तब तक शुक्र 4 राशि वालों पर कृपा बरसाएंगे.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए शुक का गोचर बहुत लाभ देगा. ये जातक जीवन में खूब तरक्की करेंगे. आपको विशेष तौर पर यह समय धन लाभ कराएगा. आपको कई स्त्रोतों से पैसा मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कोई बड़ी भौतिक इच्छा पूरी हो सकती है.
तुला राशि: तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं और अक्टूबर में हो रहा शुक्र गोचर इन जातकों को पद, पैसा और प्रतिष्ठा समेत सब कुछ देगा. आपको नई जॉब मिल सकती है. हर कदम पर किस्मत का साथ मिलेगा. आय बढ़ेगी. आप गाड़ी या कीमती चीज खरीद सकते हैं.
वृश्चिक राशि: शुक्र का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि के जातकों को करियर में लाभ देगा. आपको नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. व्यापारी वर्ग विशेष लाभ कमाएगा. वे नया आयाम छुएंगे. बिगड़े काम बनेंगे. रुका पैसा मिलने से राहत मिलेगी.
धनु राशि: धनु राशि के लोग शुक्र गोचर के चलते किस्मत का साथ पाएंगे. आपको कामों में आसानी से सफलता मिल जाएगी. रुके हुए काम बन जाएंगे. अचानक धन प्राप्त हो सकता है. जॉब में तरक्की मिलेगी.