यूपी में उम्मीद से ज्यादा अंक मिले तो यकीन नहीं कर पाया छात्र, हुआ बेहोश, पहुंचा अस्पताल

In UP, when he got more marks than expected, the student could not believe it, fainted, reached the hospital
In UP, when he got more marks than expected, the student could not believe it, fainted, reached the hospital
इस खबर को शेयर करें

मेरठ. मोदीपुरम निवासी एक छात्र ने यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम देखा तो वह बेहोश हो गया। परिजनों ने छात्र को पल्लवपुरम स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों के अनुसार छात्र अंशुल उम्मीद से अधिक अंक आने की खुशी के कारण बेहोश हुआ है।

पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में शिव नगर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह डाकघर में संविदा पर पोस्टमैन की नौकरी करते हैं। उनके बेटे अंशुल कुमार ने महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज शिवनगर से दसवीं की परीक्षा दी थी। शनिवार को अंशुल घर पर ही लैपटाॅप पर परीक्षा परिणाम देख रहा था।

परिणाम में अंशुल को 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। परीक्षा परिणाम देख अंशुल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उम्मीद से अधिक अंक प्राप्त होने पर वह बेहोश हो गया। मां गीता रानी और पिता सुनील ने अंशुल को आनन फानन में पल्लवपुरम फेज-दो स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। खुशी के माहौल में छात्र की तबीयत बिगड़ने पर परिजन चिंतित भी हो गए।