IND Vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय

इस खबर को शेयर करें

Virat Kohli 100 T20 Match: भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन विराट कोहली बड़े मैच के खिलाड़ी और अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की बखिया उधेड़ सकते हैं. एशिया कप (Asia Cup) में भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. इस मैच में उतरते ही विराट कोहली अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लेंगे.

नाम करेंगे ये रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अभी भारत के लिए 99 टी20 मैच खेले हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच कोहली का 100वां टी20 मुकाबला होगा. भारत के लिए 100टी20 मैच खेलने वाले वह दूसरे क्रिकेटर बनेंगे. उनके पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के लिए 132 टी20 मैच खेले हैं. 99 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.12 की औसत से 3308 रन बनाए हैं. कोहली ने साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था.

बनेंगे भारत के पहले क्रिकेटर
इसके साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. कोहली ने अब तक 262 वनडे और 102 टेस्ट मैच के अलावा 99 टी20 मैच खेले हैं. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 100-100 मैच खेलने वाले एशिया के पहले और दुनिया के दूसरे क्रिकेटर भी जाएंगे. उनसे पहले रॉस टेलर ने तीनों ही फॉर्मेट में 100-100 मैच खेले हैं.

पिछले तीन साल से नहीं लगाया है शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए नवंबर 2019 से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है. उन्होंने इस साल भारत के लिए सिर्फ 16 मैच खेले हैं, जिनमें से चार टी20 मैच खेले थे. विराट कोहली ने एक बयान में कहा, ‘लोग मुझसे बहुत पूछते हैं कि आप मैदान पर इससे कैसे निपटते हैं और आप इतनी तीव्रता के साथ कैसे आगे बढ़ते हैं. मैं उन्हें सिर्फ इतना बताना चाहता हूं कि मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है और मुझे इस तथ्य से प्यार है कि मेरे पास हर गेंद पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ है और मैं मैदान पर अपनी पूरी ऊर्जा दूंगा.’