UNSC में भारत की लताड़ से बौखलाया पाकिस्तान, बिलावल ने PM मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

India's lashing in UNSC angered Pakistan, Bilawal made objectionable remarks on PM Modi
India's lashing in UNSC angered Pakistan, Bilawal made objectionable remarks on PM Modi
इस खबर को शेयर करें

India-Pakistan Relations: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत से मिली लताड़ के बाद पाकिस्तान बगलें झांक रहा है. जब कुछ नहीं सूझा तो उसने पीएम नरेंद्र मोदी पर ही आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भु्ट्टो के एक आपत्तिजनक बयान में पड़ोसी देश की बौखलाहट साफ नजर आई. यूएन की बैठकों में शामिल होने न्यूयॉर्क पहुंचे बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी को कसाई तक कह डाला. इससे पहले भारत ने 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने को लेकर पाकिस्तान पर हमला बोला था. बयान में भुट्टो ने कहा, ‘मैं बताना (भारत को) चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है लेकिन कसाई जिंदा है.पीएम मोदी को अमेरिका ने वीजा देने से इनकार कर दिया था. जब वह पीएम बने तभी उनको वीजा मिला. वह आरएसएस के पीएम हैं और उसी के विदेश मंत्री भी. आएसएस है क्या? वह हिटलर की ‘एसएस’ से प्रेरणा लेता है.’

इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान की ओर से अपनाए जा रहे आतंकवाद को लेकर दोहरे मापदंड पर निशाना साधा और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सामूहिक रूप से उन देशों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो इससे राजनीतिक रूप से फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. जयशंकर ने परिषद से अपने आतंकवाद विरोधी एजेंडे को फिर से मजबूत करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का खतरा वास्तव में और भी गंभीर हो गया है. उन्होंने आतंकवादियों की ओर से अपनाई जा रही नई और उभरती टेक्नोलॉजी के खिलाफ सतर्कता बरतने को कहा.

हिलेरी के बयान से जयशंकर का पाक पर निशाना
जयशंकर ने अमेरिकी नेता हिलेरी क्लिंटन के भारत के पड़ोसी देश पर दिए बयान को भी दोहराया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो लोग अपने आंगन में सांप पालते हैं, वह एक दिन उसे ही काट खाता है. जयशंकर पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार के हालिया आरोप पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. खार ने आरोप लगाया था कि आतंकवाद का इस्तेमाल भारत से बेहतर अन्य किसी देश ने नहीं किया है.

‘पाकिस्तान में क्या हो रहा है, सब जानते हैं’
जयशंकर ने कहा, ‘खार ने जो कहा है, मैंने उससे जुड़ी खबरें देखी हैं. जहां तक मुझे याद है, करीब एक दशक से भी पहले जब हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तान की यात्रा की थी. हिना रब्बानी तब मंत्री थीं. उनके साथ खड़े होकर हिलेरी क्लिंटन ने कहा था कि यदि सांप आपके आंगन में है तो आप उससे यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह केवल आपके पड़ोसी को ही काटेगा. वह उसे आंगन में रखने वाले लोगों को भी काटेगा, लेकिन जैसा कि आपको पता है पाकिस्तान अच्छी सलाह जल्दी से नहीं मानता. आपको पता ही है कि वहां क्या हो रहा है.’