उत्तराखंड में सोना-चांदी, बैंड-बाजा से लेकर शादी में शहनाई तक महंगाई की मार, ये हैं नए रेट

Inflation in Uttarakhand from gold and silver, band-baja to shehnai in marriage, these are the new rates
Inflation in Uttarakhand from gold and silver, band-baja to shehnai in marriage, these are the new rates
इस खबर को शेयर करें

हल्द्वानी: महंगाई ने लोगों के बजट को जबरदस्त तरीके से प्रभावित किया है। शादियों का सीजन शुरू हो गया है और सोना-चांदी से शहनाई तक महंगाई की मार पड़ी है। पिछले साल से शादी के खर्च की तुलना करें तो इसमें करीब 20% इजाफा हुआ है। मकर संक्रांति के कुछ दिन बाद से शादियों का सीजन शुरू हो गया है। मार्च माह के पहले हफ्ते तक विभिन्न तारीखों में विवाह के 15 बड़े मुहूर्त हैं।

पिछले साल की तुलना में सोना 22 फीसदी और चांदी 12 फीसदी महंगा हुआ है। टेंट कारोबार में लेबर कॉस्ट बढ़ने की वजह से किराया बढ़ा है। बैंड-बाजे के कारोबारियों को भी कारीगरों की लागत महंगी पड़ रही है। ऐसे में टेंट और बैंड-बाजे की बुकिंग में करीब 20 % तक इजाफा हो गया। फूल और बिजली सजावट इस बार खर्च 20 हजार से बढ़कर करीब 30 हजार पहुंच गया है।

सर्राफा
पिछले माह में सोने का भाव 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 63000 रुपये प्रति एक किग्रा के आसपास था। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश जीएसटी प्रभारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि अभी सोना 58750 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 70900 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।

बैंड-बाजा
बैंड कारोबारी उसान हुसैन ने बताया कि काम फिलहाल सामान्य चल रहा है। पिछले साल तक कारीगर प्रतिमाह 13 से 14 हजार रुपये में काम करते थे। अब 17 से 18 हजार प्रति माह वेतन ले रहे हैं।

टेंट और केटरिंग
टेंट व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्षवर्धन पांडे ने बताया कि टेंट में लेबर कॉस्ट बढ़ गई है। टेंट कारोबारी आनंद सिंह ने बताया कि बुकिंग शुल्क 20% तक बढ़ा है।

शादी के बड़े लग्न : जनवरी: 26, 27, 30, 31, फरवरी: 6, 7, 8, 9, 10, 15, 16, 17, 22, मार्च: 8, 9