हिमाचल में आज इन जिलों में होगी बारिश, यहां देखें ताजा अपडेट

It will rain in these districts in Himachal today, see the latest updates here
It will rain in these districts in Himachal today, see the latest updates here
इस खबर को शेयर करें

शिमला/धर्मशाला: Himachal Weather Forecast, हिमाचल प्रदेश में आज भी बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है 23 जून को राज्य में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। 24 से 26 जून तक राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा। उसके बाद मानसून सक्रिय होगा। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि मानसून 27 जून से सक्रिय होगा। प्रदेश के निचले व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हलकी बारिश हो सकती है। केवल ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हलका हिमपात होने की संभावना है। केलंग में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बिलासपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा।

मानसून के सक्रिय होने से पहले ही मौसम ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के चंबा जिला में मंगलवार रात व बुधवार को हुई भारी वर्षा से काफी नुकसान हुआ है। जिले में 125 ट्रांसफार्मर जल गए तथा भूस्खलन होने से 31 मार्ग बाधित हो गए। हालांकि इनमें से 30 को किसी तरह से बहाल कर दिया गया है। जिले की उपतहसील भलेई की पंचायत गवालू के कुपाड़ी गांव में भारी वर्षा से नाले का जलस्तर बढऩे से आए मलबे में सड़क किनारे खड़ी कार व बाइक दब गई। ऊना व डलहौजी में 16-16 मिलीमीटर तथा भुंतर व चंबा में दो-दो मिलीमीटर वर्षा हुई।

राज्य में तापमान की स्थिति

शहर, न्यूनतम, अधिकतम
शिमला, 15.1, 23.6
सुंदरनगर, 17.6, 31.2
भुंतर, 16.1, 30.0
कल्पा, 8.3, 23.0
धर्मशाला, 17.2, 27.0
ऊना, 18.2, 33.8
नाहन, 22.0, 30.7
केलंग, 6.1, 19.3
पालमपुर, 16.5, 25.5
सोलन, 16.7, 29.8
मनाली, 11.8, 25.0
कांगड़ा, 20.4, 31.5
मंडी, 18.9, 31.8
बिलासपुर, 18.5, 35.0
हमीरपुर, 20.3, 33.7
चंबा, 16.9, 26.3
डलहौजी, 11.8, 20.2
कुफरी, 12.7, 18.0