- अभी अभीः भीषण ट्रेन हादसाः खड़ी ट्रेन से टकराई बागमती एक्सप्रेस-मचा हाहाकार - October 11, 2024
- शादी के 10 साल बाद कराया DNA टेस्ट, सामने आया ऐसा राज़, जिसने भी सुना लगा सदमा - October 11, 2024
- पत्नी अचानक हुई लापता, पति था परेशान, फिर फेसबुक देख खुला मामला - October 11, 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में इस बार दिल्ली में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-AAP एक साथ बीजेपी के खिलाफ मैदान में होंगे। 2014 और 2019 दोनों लोकसभा में दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़े थे। इंडिया गठबंधन में 2024 के लिए सीटों को जो समझौता हुआ है उसके मुताबिक दिल्ली की सात सीटों में से 4 पर आम आदमी पार्टी और 3 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी।
AAP की ओर से दिल्ली की 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। कांग्रेस के खाते में आई तीन सीटों में से एक चांदनी चौक सीट की खासी चर्चा हो रही है। 2014 और 2019 दो बार से लगातार बीजेपी इस सीट को जीत रही है। दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी के भीतर उम्मीदवारों की पसंद पर चर्चा जारी है। सांसदों को रिपीट किया जाए या नहीं, इस पर मंथन हो रहा है। ऐसी चर्चा है कि पार्टी इस बार एक या दो मौजूदा सांसदों का टिकट काट सकती है। इन सबके बीच एक नाम की चर्चा काफी हो रही है वह हैं अक्षय कुमार। ऐसी चर्चा है कि दिल्ली की चांदनी चौक सीट से बीजेपी अक्षय कुमार को चुनाव लड़ा सकती है। हालांकि इस पर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। चांदनी चौक सीट पर इस बार समीकरण कैसा है और आप- कांग्रेस के साथ आने से इस सीट पर बीजेपी की चुनौती कितनी बढ़ेगी।
चांदनी चौक सीट को लेकर बीजेपी में कैसी चर्चा
AAP-कांग्रेस का गठबंधन होने के बाद निश्चित रूप से दिल्ली में बीजेपी के उम्मीदवार चयन का पैमाना बदलेगा। क्योंकि मुकाबला अब आमने-सामने वाला होगा और 2019 की तरह त्रिकोणीय मुकाबला नहीं होगा। चांदनी चौक टु चाइना के हीरो अक्षय कुमार मुंबई जाने से पहले अपने बचपन के दिन यहीं दिल्ली में बिताए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के 24 सदस्यों के साथ चांदनी चौक के एक छोटे से घर में रहते थे। पीएम मोदी की योजनाओं का समर्थन करने वाली फिल्में बनाने के लिए कई बार अक्षय कुमार को आलोचना का सामना भी करना पड़ा था। अब उनके नाम की चर्चा शुरू है। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने 2014 और 2019 में दो बार यह सीट जीती है। यह सीट 2004 और 2009 में पूर्व कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने जीती थी।
इंडिया गठबंधन के भीतर कांग्रेस के खाते में चांदनी चौक
कांग्रेस के हिस्से में गठबंधन के तहत दिल्ली की जो 3 सीटें आई हैं उसमें एक चांदनी चौक की सीट भी है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ आने से गठबंधन के उम्मीदवार की ताकत बढ़ेगी। कांग्रेस इस सीट पर खासा फोकस कर रही है और आम आदमी पार्टी की और से नामों के ऐलान के बाद वह भी दिल्ली की तीन सीटों पर जल्द उम्मीदवारों का ऐलान करने वाली है। चांदनी चौक सीट से कांग्रेस के भीतर तीन-तीन दावेदारों के नाम प्रमुख हैं। पिछला चुनाव लड़ चुके जेपी अग्रवाल के साथ ही दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित भी यहां से दावेदारी ठोक रहे हैं। इसके अलावा इस सीट पर अलका लांबा के नाम की भी चर्चा हो रही है। कांग्रेस पार्टी जल्द यहां से उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।