अभी अभी: हिमाचल यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त; 14 यात्री थे सवार

Just now: Himachal bus full of passengers met with an accident; 14 passengers were on board
Just now: Himachal bus full of passengers met with an accident; 14 passengers were on board
इस खबर को शेयर करें

नगवाई। हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुल्लू से शिमला जा रही परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये हादसा नगवाई में हुआ है। पता चला है कि बस में 14 यात्री मौजूद थे। बता दें कि इस सड़क हादसे में चालक को चोट लगी है और बाकी 4 लोगों को मामूली रुप से चोट आई है। जानकारी के अनुसार, हिमाचल पथ परिवहन निगम कूल्लु डिपो की बस सुबह नगवाई के पास हादसे का शिकार हो गईं। बस सुबह कूल्लु से शिमला जा रही थीं। हादसे के समय बस में 14 सवारियां थीं। इनमें परिचालक को चोट लगी हैं। बाकी मामूली रूप से घायल हैं।

अनियंत्रित होकर पलटी बस
बताया जा रहा है कि कूल्लु से शिमला जाने वाली ये बस नॉन स्टॉप हैम बस जब फोरलेन पर नगवाई से गुजर रही थी तो वहां मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां 10 मीटर की दूरी पर दो मोड़ हैं। चालक ने एक मोड़ तो काट लिया, लेकिन दूसरे को काटते वक्त बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

परिचालक को अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं, सुबह सैर को निकले लोगों में बस में फंसी सवारियों ओर परिचालक को निकाला। परिचालक को चोट अधिक लगने के कारण उसे नगवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सवारियों को आंशिक चोट होने के कारण घर भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।