यूपी विधानमंडल सत्र: मुख्यमंत्री योगी आज विधानसभा में बजट पर चर्चा में देंगे जवाब, विपक्ष ने उठाए थे सवाल

UP Legislature Session: Chief Minister Yogi will answer in the discussion on the budget in the assembly today, the opposition raised questions
UP Legislature Session: Chief Minister Yogi will answer in the discussion on the budget in the assembly today, the opposition raised questions
इस खबर को शेयर करें

समाजवादी पार्टी सहित सभी विपक्ष की पार्टियों ने योगी सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए बजट में युवाओं की अनदेखी सहित कई आरोप लगाए हैं जिस पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सदन में जवाब देंगे।

सत्ता पक्ष का दावा, इससे बेहतर बजट आज तक नहीं बना
मंगलवार को विधान परिषद में बजट सत्र पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने छात्रों, नौजवानों एवं किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। जबकि सत्ता पक्ष ने कहा कि इससे बेहतर बजट अब तक नहीं बना है। चर्चा के दौरान दोनों पक्षों के बीच लगातार नोंकझोंक हुई।

सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने बजट की चर्चा करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के हॉस्टलों की दशा खराब हैं। इन हॉस्टलों के गिरने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। भाजपा एमएलसी डॉ. हरी सिंह ढिल्लो ने कहा कि बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि उन पर जानलेवा हमला करने वाले और हत्या की धमकी देने वालों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बीएचयू सहित अन्य विश्वविद्यालयों में जानबूझकर छात्रों को फेल किया जा रहा है। एलआईसी सहित अन्य संस्थाओं का निजीकरण हो रहा है। इस पर विद्यासागर सोनकर ने कहा कि बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। विपक्ष को नहीं दिखाई पड़ रहा है। भाजपा के अरुण पाठक ने कहा कि सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य किया है।