अभी-अभी: यूपी में जारी हुआ बिजली सप्लाई का नया शेड्यूल, कर ले तैयारी

इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। कोयले के संकट से बिजली उत्पादन में आई भारी गिरावट के बावजूद उ.प्र. पावर कारपोरेशन इस त्योहारी सीजन में भरपूर बिजली देने का क्रम जारी रखेगा। राज्य भार प्रेषण केंद्र उ.प्र. (यूपीएसएलडीसी) ने 31 अक्तूबर तक विद्युत आपूर्ति का शिड्यूल जारी किया है। जिसके मुताबिक नगर पंचायतों और तहसीलों में 21.30 घंटे बिजली आपूर्ति किया जाना है।

यह आदेश 13 से 31 अक्तूबर तक के लिए है। केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के आदेशों और ग्रिड सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में यह आदेश सामान्य अवस्था में लागू होंगे। बुंदेलखंड में 20 घंटे नियमित बिजली दिए जाने का आदेश है। बताया जाता है कि 13 से 31 अक्तूबर के लिए जारी आदेश को पूरा करने के लिए ही प्रतिदिन अतिरिक्त बिजली खरीदी जा रही है। दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए इस शिड्यूल को और आगे बढ़ाया जा सकता है।

अतिरिक्त बिजली खरीदी
महानगरों, जिला मुख्यालयों, तहसीलों और पंचायतों को बिजली मुहैया कराने में पिछले 24 घंटे में ही 69.5 मिलियन यूनिट अतिरिक्त बिजली खरीदनी पड़ी। 83.32 करोड़ रुपये पावर कारपोरेशन को खर्च करने पड़े।