- टला बड़ा हादसा! पटरियों पर रखा था खंभा, लोको पायलट ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक; पटलने से बची देहरादून एक्सप्रेस - September 19, 2024
- तिरुपति मंदिर का प्रसाद जिस घी से बना, उसमें मिली पशुओं की चर्बी, सामने आई लैब रिपोर्ट - September 19, 2024
- सस्ता होगा ऑनलाइन सामान मंगाना! नितिन गडकरी ने कर दिया ‘ऐलान’, जानें क्या है 5 साल का प्लान - September 19, 2024
मुंबई। करीना कपूर इन दिनों अपने दूसरे बेटे जेह अली खान को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी किताब में अपने दोनों बेटों को प्रेग्नेंसी को लेकर कई खुलासे किए. तैमूर या जाह छोटी उम्र से ही सबसे लोकप्रिय स्टार किड हैं। इनकी तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो जाती हैं. भले ही तैमूर और जेह की पॉपुलैरिटी किसी स्टार को पीछे छोड़ दे, लेकिन करीना खुद नहीं चाहती कि उनके बेटे फिल्मी सितारे बनें।
हमारे सहयोगी एचटी ब्रंच के साथ एक साक्षात्कार में, करीना कपूर ने खुलासा किया कि जेह बिल्कुल उनकी तरह दिखता है जबकि तैमूर सैफ की तरह दिखता है। करीना कपूर का कहना है कि ‘छह महीने की उम्र में टिम को नए चेहरे पसंद नहीं थे जबकि जेह सबके साथ सहज लगते हैं। तैमूर सैफ की तरह हैं और जाह में गजब का मिश्रण है। टिम एक पूर्ण धनु (धनु) है, वह रचनात्मक है, उसे कला, रंग, आकर्षित करना और नई चीजों का पता लगाना पसंद है। वह हर नई चीज के बारे में जानना चाहता है। जाह मीन राशि (मीन) है। देखते हैं उसे क्या पसंद है।’
करीना बच्चों की परवरिश को लेकर कहती हैं, ‘मैं चाहती हूं कि मेरे दोनों बेटे पूरी तरह सज्जन बनें। मैं चाहता हूं कि लोग कहें कि वे सुशिक्षित हैं, दयालु हैं। मैं चाहता हूं कि लोग कहें कि उनकी परवरिश बहुत अच्छी है। और बस मेरा काम हो जाएगा।’ करीना ने कहा कि ‘मैं नहीं चाहती कि वे फिल्मी सितारे बनें। मुझे खुशी होगी अगर टिम आएगा और कहेगा कि मैं कुछ और करना चाहता हूं, एक पहाड़ पर चढ़ना, शायद एवरेस्ट, यही उसकी पसंद है। मैं अपने दोनों बेटों का समर्थन करूंगा और उनके साथ खड़ा होना चाहता हूं।
अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान करीना कपूर ने काम करना जारी रखा। उन्होंने अपने सभी कार्य प्रतिबद्धताओं को पूरा किया। वह कहती हैं कि ‘मैं लाल सिंह चड्ढा के लिए आमिर खान के साथ एक रोमांटिक नंबर की शूटिंग कर रही थी, उस वक्त मेरी प्रेग्नेंसी के पांच महीने थे।’
पपराज़ी तैमूर को फॉलो करते हैं। फैन फॉलोइंग के मामले में उन्होंने सभी को पीछे छोड़ दिया है। क्या करीना पहले से ही जेह को लेकर सतर्क हैं? उन्होंने कहा, ‘हां, हम पहले से ही हैं। तैमूर के साथ सब कुछ बढ़िया रहा, उनके बारे में खूब बातें हुईं। वह क्या कर रहा है, उसका नाम क्या है? तैमूर इधर गया, तैमूर उधर गया। ये बातें इतनी हो गई थीं कि मुझे और सैफ दोनों को लगा कि इस बार चिल कर लेना चाहिए। आखिर वे तो बच्चे ही हैं। इसलिए हमने जेह की कोई तस्वीर साझा नहीं की। भले ही टिम खुशी से कैमरे को देख हाथ मिला रहा हो।’