iPhone 14 के बारे में ये जानने के बाद बदल जाएगा आपका फैसला! खरीद लेंगे 10 हजार सस्ता iPhone 13

Whether we like it or not, we cannot take away the right to wear hijab, the argument given in the Supreme Court
Whether we like it or not, we cannot take away the right to wear hijab, the argument given in the Supreme Court
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। Apple ने iPhone 14 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि यह काफी हद तक iPhone 13 के समान है। वैसे अगर आप आईफोन 14 को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके एक बार iPhone 13 के बारे में भी सोचना चाहिए। यहां हम आपको इन दोनों आईफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। आज हम आपको आईफोन 13 और आईफोन 14 के बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सा आईफोन बेस्ट है।

डिस्प्ले की बात की जाए तो iPhone 13 में 6.10 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170×2532 पिक्सल, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120hz रिफ्रेश रेट है।

डिस्प्ले की बात की जाए तो iPhone 14 में 6.1 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170 x 2532 पिक्सल, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120hz रिफ्रेश रेट है।

Processor-

Processor की बात करें तो iPhone 13 में हैक्सा कोर Apple A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है।

Processor की बात करें तो iPhone 14 में हैक्सा कोर Apple A15 Bionic (5 nm) दिया गया है।

Operating System-

Operating System की बात की जाए तो iPhone 13 iOS 15 पर काम करता है।

Operating System की बात करें तो iPhone 14 iOS 16 पर काम करता है।

Camera Setup-

Camera Setup की बात की जाए तो iPhone 13 के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस आईफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Camera Setup की बात करें तो iPhone 14 में f/1.5 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/1.9 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Sensor-

Sensor की बात की जाए तो iPhone 13 में 3D फेस रिकॉगनाइजेशन, कंपास/मेग्नोमीटर सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी और बैरोमीटर सेंसर है।

Sensor की बात करें तो iPhone 14 में फेस आईडी, एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, कंपास सेंसर और बैरोमीटर सेंसर दिया गया है।

Storage-

Storage की बात करें तो iPhone 13 में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है।

Storage की बात करें तो iPhone 14 में 6GB RAM/128GB, 6GB RAM/256GB और 6GB RAM/512GB दिया गया है।

Colour Option-

Colour Option की बात की जाए तो आईफोन 13 को Starlight, Midnight, Blue, Pink और Red में खरीदा जा सकता है।

Colour Option की बात की जाए तो आईफोन 14 कोह Midnight, Purple, Starlight, Blue और Red में खरीदा जा सकता है।

Battery Backup-

Battery Backup की बात करें तो iPhone 13 में 23W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3240 mAh की बैटरी दी गई है।

Battery Backup की बात करें तो iPhone 14 में दी गई बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

Dimension-

Dimension की बात की जाए तो iPhone 13 की लंबाई 146.70 mm, चौड़ाई 71.50 mm, मोटाई 7.65 mm और वजन 173 ग्राम है।

Dimension की बात की जाए तो iPhone 14 की लंबाई 146.7, चौड़ाई 71.5, मोटाई 7.8 mm और वजन 172 ग्राम है।

Connectivity-

Connectivity की बात की जाए तो iPhone 13 में 3.5mm जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी लाइटनिंग दी गई है।

Connectivity की बात करें तो iPhone 14 में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइटनिंग 2.0 पोर्ट दिया गया है।

Safety-

Safety के लिए iPhone 13 में IP68 रेटिंग दी गई है जो कि धूल और पानी से सुरक्षित रहता है।

Safety के लिए iPhone 14 में IP68 रेटिंग गई है जो कि डस्ट और वॉटर से सुरक्षित है।