मुजफ्फरनगर में चेकिंग के दौरान मिली 1.70 लाख से ज्यादा रकम, पुलिस ने किए जब्त

More than Rs 1.70 lakh found during checking in Muzaffarnagar, police seized it
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने एवं अवैध धन की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मीरापुर में 1,72,220 रुपये बरामद किए गए हैं। वहीं, चेकिंग के दौरान रकम से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाया जा सका।

बताया गया कि शनिवार रात में थाना मीरापुर पुलिस व एफएसटी की टीम संभलहेड़ा नहर पुल के पास संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक चालक मौ. इस्लाम पुत्र हाजी बदलू निवासी तिस्सा थाना भोपा, मुरादनगर के पास से 1,72,220 रुपये (एक लाख बाहत्तर हजार दौ सौ बीस रुपये) बरामद हुए।

वहीं, बरामद रकम के संबंध में इस्लाम द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। वह कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया। इस मामले में एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि रकम को जब्त कर लिया गया है। युवक को रकम से संबंधित दस्तावेज लाने के लिए भेज दिया गया है।