MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10, 12 रिजल्ट जल्द, जानिए कहां, कैसे चेक करें? क्या है लेटेस्ट अपडेट

MP Board Result 2024: MP Board 10, 12 results soon, know where, how to check? What is the latest update?
MP Board Result 2024: MP Board 10, 12 results soon, know where, how to check? What is the latest update?
इस खबर को शेयर करें

MP Board Result 2024 Date: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) की ओर से जल्द ही एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 एग्जाम 2024 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों की मानें तो बोर्ड अप्रैल 2024 के तीसरे सप्ताह में MP Board Result 2024 जारी करने की डेट और टाइम के बारे में जानकारी शेयर कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

एमपीबीएसई की ओर से पिछले साल, एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट 25 मई को जारी किए गए थे। बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित हुई थीं। जबकि 2022 में, रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित किए गए थे। कक्षा 10 की एमपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12 की एमपी बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित हुई थी। साल 2024 एमपी बोर्ड रिजल्ट इस महीने के अंत तक जारी किये जाने की संभावना है।

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स

एमपीबीएसई की ओर से एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 रिजल्ट जारी किए जाने के बाद, छात्र नीचे दिये गये ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

mpresults.nic.in

mpbse.nic.in

mpbse.mponline.gov.in

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल

एक बार एमपीबीएसई द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद, उम्मीदवार बोर्ड द्वारा दिए गए अपने पर्सनल लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर छात्रों को अपने बोर्ड एग्जाम के एडमिट कार्ड में दर्ज रोल-नंबर, बोर्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा।

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए नीचे दिये गये आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

ऑफिशियल वेबसाइट – mpbse.nic.in, mpresults.nic.in या mpbse.mponline.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए “एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024” लिंक पर क्लिक करें।
नया पेज ओपन होगा, यहां अपनी क्लास के अनुसार कक्षा 10 या 12 पर क्लिक करें।
दिये गये स्थान पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
सबमिट करने के बाद अपना रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा।
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।