मुजफ्फरनगर: पुरकाजी में शॉर्ट सर्किट के कारण किसान की गेंहू की 8 बीघा फसल जलकर राख

Muzaffarnagar: 8 bighas of wheat crop of farmer burnt to ashes due to short circuit in Purkaji
Muzaffarnagar: 8 bighas of wheat crop of farmer burnt to ashes due to short circuit in Purkaji
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी में शॉर्ट सर्किट से किसान की 8 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई. इसी दौरान क्रशर में भी आग लग गई। जिससे क्रशर में भी लाखों का नुकसान हुआ है. और सारा सामान जल कर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया।

दरअसल मामला पुरकाजी के भोजाहेडी रोड का है। जहां गांव निवासी अयूब ने 8 बीघा गेहूं की फसल लगाई थी और इस फसल में सरसों की फसल भी लगाई थी, वहीं किसान ने सरसों की फसल काटकर खेत में ही रख दी थी. वहीं, गेहूं की फसल पूरी तरह से पक कर तैयार हो गई थी. आज शाम अचानक शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक फैल रही थीं। उसी समय पुरकाजी के मोहल्ला जतन निवासी रियासत पुत्र इकबाल का क्रशर चल रहा था और क्रशर में खोई आदि पड़ी थी. आग क्रशर में पड़ी खोई में लगी, जिससे कोल्हू का सारा सामान जल कर राख हो गया. और आग की लपटें दूर-दूर तक जा रही थीं। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को तत्काल वहां से हटाया। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन इससे पहले खेत में रखे क्रशर का सारा सामान जल कर राख हो गया. क्रशर मालिक और खेत मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है और उन्होंने कारखाने के बराबर चलने का भी आरोप लगाया है.