मुजफ्फरनगर : केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने किया एक करोड की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलांयास

Muzaffarnagar: Union Minister Dr. Sanjeev Balyan laid the foundation stone for the roads to be built at a cost of one crore.
Muzaffarnagar: Union Minister Dr. Sanjeev Balyan laid the foundation stone for the roads to be built at a cost of one crore.
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि भाजपा बिना भेदभाव के साथ विकास कार्य करा रही हैं। सभी धर्म व जाति के लोग उस पार्टी को वोट करें, जो सबको सम्मान देने का कार्य कर रही हो और विकास कराएं हो। उन्होंने इससे पहले उन्होंने एक करोड़ चार लाख रुपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

क्षेत्र के गांव आदमपुर में शाहपुर भौराकलां मार्ग की क्षतिग्रस्त 700 मीटर सड़क निर्माण का शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने किया। इस निर्माणाधीन मार्ग की अनुमानित लागत 87.50 लाख रुपये है। इसके अलावा गांव में जिला पंचायत द्वारा 10 लाख रुपये की लागत से रविदास मंदिर के सामने से होकर जाने वाले नाले व मेन रोड से अतर सिंह के मकान तक सात लाख रुपये की लागत से बनने वाली आरसीसी सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया । कश्यप समाज के श्मशान घाट की चहारदीवारी व हरिजन समाज के श्मशान घाट तक मिट्टी खड़ंजा को जिला पंचायत से करवाने की घोषणा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान शोभाराम कश्यप व संचालन जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी ने किया । ग्राम प्रधान मुसर्रत अली खान ने केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत किया । कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमेश सैनी , नीरज कुमार प्रधान , मोनू सैनी प्रधान पलड़ी , शिवम सैनी प्रधान ढिंढावली , अरविंद चौधरी प्रधान दुल्हेरा , आदि मौजूद रहे।