मुजफ्फरनगर: सिसौली कांड में बड़ा खुलासा, उमेश मलिक पर हमले के दौरान…

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर : सिसौली में भाजपा विधायक की कार पर हमला करने के आरोपियों पर देश विरोधी नारे लगाने का भी आरोप लगा है। दर्ज एफआईआर में हमलावरों पर जानलेवा हमला बोलने की भी धारा लगी है। पुलिस ने इस पूरे मामले में 9 लोगों के खिलाफ माला दर्ज किया है।

भाजपा समर्थक की ओर से दी गई तहरीर में लिखा गया है कि हमलावर बदमाशों ने अफने हाथ में लिए हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी और विधायक पर कातिलाना हमला बोल दिया। इस हमले में सहदेव, धर्मेंद्र और ओमिंद्र को काफी चोट आई। सभी लोगों ने मिलकर उन्हे मारा-पीटा। जैसे ही विधायक अपनी गाड़ी में बैठने लगे तो इन बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी कार काे घेर लिया। कार पर काला पेंट डालकर अपने हाथों में लिए हथियारों से हमला बाेल दिया और शीशे तोड़ डाले। तहरीर में आरोप लगाया कि हमलावरों ने भारत विरोधी नारे भी लगाए।