Name Astrology: बहुत संघर्षों से भरा हुआ होता है इस नाम के लोगों का जीवन, मंजिल तक पहुंचने के लिए लगा देते हैं जी-जान

इस खबर को शेयर करें

Name Astrology: ज्योतिष अनुसार किसी भी व्यक्ति के नाम से उसके स्वभाव के बारे में जाना जा सकता है. कुछ लोग अपना नाम बिना राशि के ही रख लेते हैं, तो उससे उनके नाम की सही राशि नहीं पता चल सकती. ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि राशि के हिसाब से रखे गए नाम ज्यादा प्रभावी होते हैं. आज हम ऐसे नाम के जातकों के बारे में जानेंगे, जो बहुत मेहनती होते हैं. लाइफ में सफलता पाने के लिए कई तरह के संघर्ष करने पड़ते हैं. लेकिन सफलता पाने के लिए ये लोग कभी हार नहीं मानते और अपनी मंजिल पर पहुंच कर ही दम लेते हैं.

A अक्षर के नाम वाले जातक
इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग किस्मत के धनी माने जाते हैं. हालांकि, इनका जीवन संघर्षों से भरा होता है. ये सफलता पाने के लिए बहुत संघर्ष करते हैं . इनकी राह में कई बाधाएं आती हैं, लेकिन ये इन चीजों से हार नहीं मानते. हर परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं. मंजिल पर पहुंचने के लिए ये लोग लगातार प्रयास करते रहते हैं. ये जातक देखने में काफी आकर्षक होते हैं और सामने वाले को एक दम आकर्षित कर लेते हैं. इस नाम से शुरू होने वाले लोग अक्सर सरकारी नौकरी या फिर अधिकारिक पदों पर पहुंचते हैं.

L अक्षर के नाम के जातक
ये लोग ज्यादा ऊंची ख्वाहिशें नहीं रखते. ज्योतिष अनुसार इन लोगों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. कार्यस्थल पर खूब कामयाबी पाते हैं. ये अपने काम से अलग पहचना बना लेते हैं. वहीं, दूसरों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. ये जातक अपने में मस्त रहते हैं. हर समस्या का समाधान खुद ही ढूंढ लेते हैं. इतना ही नहीं, ये लोग जीवन में आने वाली समस्याओं से घबराते नहीं है, बल्कि उनका डटकर सामना करते हैं और निरंतर आगे बढ़ते जाते हैं.

D अक्षर के नाम वाले जातक
इस अक्षर के नाम वाले जातक अक्सर मनमौजी किस्म के होते हैं. बौद्धिक स्तर काफी ऊंचा होता है. किसी भी काम को करने की अगर ढान लेते हैं तो उसे पूरा करके ही मानते हैं. देखने में आकर्षक और दिल के साफ होते हैं. इन जातकों को सफलता आसानी से नहीं मिलती.बल्कि बहुत मेहनत से हाथ लगती है. रास्ते में कई तरह की बाधाएं आती हैं, लेकिन ये निराश नहीं होते. अपने प्रयास जारी रखते हैं और सफलता पाकर ही रहते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.)