
- कमरे में अंगीठी… धुआं न निकले बाहर पॉलीथिन से किया सील, जब कमरा खुला तो हैरान करने वाला था नजारा - May 22, 2022
- कहानी उस युवक की, जो प्यार में धर्म बदलने को हो गया तैयार, बीवी को IAS बनाने का देखा सपना, मिली बेरहम मौत - May 22, 2022
- Gama Pehalwan: 6 देसी चिकन और 100 रोटी की थी डाइट, ऐसा भारतीय पहलवान; जिसने नहीं हारी एक भी कुश्ती - May 22, 2022
रांची: हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की गई कार्रवाई के बाद आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल का नाम काफी चर्चा में है। झारखंड की आईएएस अधिकारी के घर से लगभग 20 करोड़ रुपये की नकदी मिली थी। यह रकम इतनी ज्यादा थी कि ईडी के अधिकारियों को इसे गिनने के लिए मशीन तक मंगानी पड़ गई थी। खैर, इस छापेमारी के बाद से सोशल मीडिया पर पूजा सिंघल और उनके पति अभिषण झा को काफी ज्यादा सर्च किया जा रहा है। लोग उनकी लव स्टोरी के बारे में जानना चाहते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि दोनों का प्यार कैसे परवान चढ़ा था…
फेसबुक पर मिले और दोस्त बन गए
मीडिया में सामने आ रही खबरों के मुताबिक, झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और अभिषेक झा पहली बार फेसबुक पर ही मिले थे। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता मजबूत होता चला गया। उस समय अभिषेक ऑस्ट्रेलिया में थे और एमबीए कर रहे थे। एमबीए कर वापस लौटै अभिषेक और आईएएस पूजा सिंघल एक ही जिम में जाने लगे, जहां यह दोस्ती बढ़ती चली गई।
अभिषेक से रचाई है दूसरी शादी
पूजा सिंघल की अभिषेक झा से दूसरी शादी है। इससे पहले वह सीनियर आईएएस अधिकारी राहुल पुरवार की पत्नी थीं। हालांकि, राहुल पुरवार से उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और दो से तीन साल में ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और फिर तलाक हो गया। इसी दौरान उनकी दोस्ती अभिषेक झा से हुई।
मनरेगा घोटाले में भी सामने आया था नाम
आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के लिए यह पहली बार नहीं है कि उनका नाम भ्रष्टाचार में सामने आया है। इससे पहले भी कई घोटालों से उनका पुराना नाता रहा है। चतरा में उपायुक्त रहते हुए मनरेगा योजना में दो एनजीओ को छह करोड़ रुपये देने के अलावा खूंटी में मनरेगा योजना में 16 करोड़ रुपये के घोटाले में भी उनका नाम सामने आया था। इसकी जांच भी ईडी कर रही है। अब उनके घर से करीब 20 करोड़ रुपये की नकदी पकड़ी गई है।