यूपी के लोगों के लिए राहत की खबर, अगले 5 दिन में लौटेगा मानसून, फिर ठंड की दस्तक

News of relief for the people of UP, monsoon will return in next 5 days, then cold knock
News of relief for the people of UP, monsoon will return in next 5 days, then cold knock
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। जाते-जाते सितंबर में सामान्य से 53 फीसदी अधिक बारिश देने वाला मानसून जल्द उत्तर भारत से पूरी तरह से विदा होने वाला है। अगले 72-96 घंटे में मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से मानसून विदा हो जाएगा। इसके बाद मैदानों में उत्तर-पश्चिमी हवा पहुंचनी शुरू हो जाएंगी। इससे रात के तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा। सुबह-शाम सर्दी की आहट मिलने लगेगी। अगले एक हफ्ते में सुबह और रात को हल्की सर्दी दस्तक दे सकती है। उमस भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

सीजन में कम, सितंबर में ज्यादा बारिश

एक जून से 26 सितंबर तक मानसूनी सीजन के चार महीनों में मेरठ में सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के आंकड़ों में सीजन में 64 फीसदी बारिश रिकॉर्ड हुई है। हालांकि सितंबर में सामान्य से 53 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। सितंबर में 136.1 मिमी बारिश के सापेक्ष 208.2 मिमी दर्ज की गई। बीते एक दशक में 2017 में 212.2, 2018 में 265, 2021 में 274.7 और 2022 में 208.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। ये चार वर्ष ऐसे हैं जिसमें दशक में दो सौ मिमी से अधिक बारिश हुई। सीजन में 645.9 मिमी के सापेक्ष 415.6 मिमी दर्ज हुई।

रात का पारा फिसला

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिन का तापमान 32.1, रात का 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रविवार के सपेक्ष दिन के तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई जबकि रात में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट। दिन-रात का तापमान सामान्य से एक-एक डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 41 दर्ज हुआ जो अच्छी श्रेणी में है।