बिहार में परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग देगी नीतीश सरकार, तैयारी के दौरान अभ्यर्थियों को मिलेंगे पैसे

Nitish government will give free coaching for exam in Bihar, candidates will get money during preparation
Nitish government will give free coaching for exam in Bihar, candidates will get money during preparation
इस खबर को शेयर करें

पटना: बिहार सरकार अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को बीपीएससी परीक्षा के लिए तैयार करेगी। इसके लिए उन्हें उच्चस्तर की कोचिंग जैसी सुविधा मुहैया करायी जाएगी। छह माह के लिए उन्हें शैक्षणिक मदद देने के साथ-साथ आर्थिक मदद भी मिलेगी। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग विभाग ऐसे 60 अभ्यर्थियों का चयन करेगा। उन्हें पटना विश्वविद्यालय स्थित प्राक परीक्षा केन्द्र में तैयारी कराई जाएगी।

अभ्यर्थियों को इसके लिए लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इस योजना का लाभ वे छात्र-छात्रा ही ले सकेंगे जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होगी। उनकी योग्यता स्नातक होनी चाहिए। चयनित लोगों को अगले साल जनवरी से केन्द्र में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस दौरान उन्हें छात्रवृत्ति का भी भुगतान होगा।