चारधाम यात्रा के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कैसे करें अप्‍लाई

Online registration for Chardham Yatra starts from today, know how to apply
Online registration for Chardham Yatra starts from today, know how to apply
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा का आगाज हो रहा है। केदारनाथ के कपाट 10 मई, बदरीनाथ के कपाट 12 मई, गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया को खुलेंगे। सोमवार से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की शुरुआत हो गई है। इस बार यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की पर्ची पर जरूरी मोबाइल नंबर भी लिखे मिलेंगे। मैनुअल रजिस्ट्रेशन के लिए आठ काउंटर खोले जा रहे हैं। इस बार किसी भी यात्री को बगैर पंजीकरण चारधाम पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए चारधाम जाने वाले श्रद्धालु अपना रजिस्‍ट्रेशन करवा लें।

श्रद्धालुओं की सुविधा के पूरे इंतजाम
उत्‍तराखंड के पर्यटन एवं धर्मस्य मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि चारधाम यात्रा में अबकी बार काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसे देखते हुए संबंधित विभागों को यात्रा की तैयारी समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। चारधाम यात्रा की तैयारी के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से गढ़वाल मंडल आयुक्त को 5 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। इस राशि को केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में तीर्थ यात्रियों को बेहतर व्यवस्थाएं देने पर खर्च किया जाना है।