SBI बैंक में घर बैठे ऐसे खोलें बचत खाता, चेक करें आसान तरीका

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अब आप आसानी से अपना बचत खाता खुलवा सकते है इसके लिए आपकों बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है. बैंक घर बैठे ही सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान कर रहा है.

इसके तहत आपकों अपने स्मार्टफोन में YONO App इंस्टॉल करना होगा. एसबीआई ने अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो के जरिए वीडियो केवाईसी बेस्ड अकाउंट ओपनिंग फीचर उपलब्ध कराया है यानी कि एसबीआई में सेविंग्स अकाउंट खुलवाने के लिए योनो ऐप के जरिए वीडियो केवाईसी करवाना होगा और खाता घर बैठे ही खुल जाएगा.

यह फीचर ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और चेहरा पहचानने वाली तकनीक पर आधारित है. हालांकि इसके जरिए सिर्फ सेविंग्स अकाउंट ही खोला जा सकेगा. यह एक पेपरलेस और कांटैक्टलेस ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग फीचर है.

SBI savings account: ऐसे खोलें ऑनलाइन सेविंग्स अकाउंट
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर YONO App डाउनलोड कर इंस्टॉल करें.
New To SBI पर क्लिक करें.
‘Insta Plus Savings Account’ सेलेक्ट करें.
अपना आधार डिटेल्स दें.
आधार वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी.
केवाईसी प्रॉसेस के लिए वीडियो कॉल शेड्यूल करें.
वीडियो केवाईसी पूरा होने के बाद खाता खुल जाएगा.

एसबीआई के योनो ऐप को अब तक 8 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है. इसके 3.7 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. एसबीआई ने योनो प्लेटफॉर्म पर 20 से अधिक श्रेणियों में 100 से अधिक ई-कॉमर्स प्लेयर्स के साथ साझेदारी किया है. एसबीआई के इस योनो ऐप को नवंबर 2017 में लांच किया था.