मुजफ्फरनगर में दरोगा के खिलाफ धरने पर बैठे पंचायत कर्मी

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी नगर पंचायत कर्मी को दरोगा द्वारा हिरासत में लेकर थाने बैठाने से आक्रोशित नगर पंचायत कर्मियों ने कस्बे की सफाई व्यवस्था ठप कर पंचायत कार्यालय के सामने दरोगा के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया है। पुलिस चौकी इंचार्ज दरोगा पवन कुमार के रवैये से पंचायत कर्मी नाराज हुए हैं।

पुरकाजी के मोहल्ला दक्षिणी चमारान में पंचायत कर्मी अश्वनि ने मोहल्ले के युवक को कूड़ा घर के बाहर डालने से मना किया। युवक ने पंचायत कर्मी से दुर्व्यवहार किया। जिस पर पंचायत कर्मी अश्वनि ने थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस आरोपी जितेन्द्र को पकड़ थाने ले लाई। आरोप है कि बाद में दरोगा ने पंचायत कर्मी को भी साजिश के तहत थाने बुलाकर शांतिभंग में चालान कर जेल भेजने की धमकी देकर थाने में बैठा लिया। इससे नगर पंचायत कर्मी उत्तेजित हो गए। बुधवार में सफाई नायक रविकांत एवं सफाईकर्मी नेता रमेश कांगड़ा, मैनपाल आदि के नेतृत्व में दर्जनों पंचायत कर्मी पंचायत कार्यालय के सामने धरना देकर बैठ गए। उनका आरोप है कि बिना किसी वजह पंचायतकर्मी को थाने पर बैठाने के जिम्मेदार दरोगा पवन कुमार के खिलाफ कार्यवाही की जाए।