
- आज सोने की कीमतों में आई ताबड़तोड़ गिरावट, 5100 रुपये हो गया सस्ता, कर लें खरीदारी - October 3, 2023
- डोनाल्ड ट्रंप धोखाधड़ी केस में अदालत में हुए पेश, अगर हारे तो भरना पड़ सकता है अरबों रुपये का जुर्माना - October 3, 2023
- हड्डियों को लोहे जैसा मजबूत बनाएंगे ये 5 घरेलू उपाय, बुढ़ापे में नहीं झुकेगा ढांचा! - October 3, 2023
Voice Of Conch: पूजा-पाठ के दौरान कई बार ऐसा होता है कि शंख बजाने को शुभ माना जाता है. हालांकि शंख को बजाने के कई कारण बताए जाते हैं, लेकिन इसे बजाने के लिए काफी ताकत की भी जरूरत होती है. इसी कड़ी में शंख बजाने का एक बहुत ही अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पंडित जी शादी के दौरान पूजा कराने गए तो वहां अपना शंख ले जाना ही भूल गए. इसके बाद उन्होंने गजब तरीके से शंख की आवाज निकाली है.
तिलक लगाए मंत्रोचार कर रहे हैं
दरअसल, हाल ही में इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक पंडित जी माथे पर तिलक लगाए हुए मंत्रोचार कर रहे हैं. उनके आसपास काफी भीड़ दिख रही है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह शादी के दौरान कराई जा रही पूजा का वीडियो है. इसमें पंडित जी मंत्र बोल रहे हैं और उनके सामने जजमान बैठ कर पूजा कर रहे हैं.
View this post on Instagram
गजब तरीके से शंख की आवाज
तभी अचानक वीडियो देखकर यह लगा कि पंडित जी अपना शंख ले जाना भूल गए और वीडियो के कैप्शन में भी यही लिखा है कि जब आप शंख ले जाना भूल जाते हैं तो यही होता है. वीडियो में दिख रहा है कि जब पंडित जी मंत्र बोलकर खत्म करते हैं और शंख बजाने की बारी आती है तो बिना शंख अपने मुंह से इतने गजब तरीके से शंख की आवाज निकालते हैं कि वहां बैठे लोग अवाक रह जाते हैं.
पंडित जी की कला को देखकर तालियां
शंख की आवाज सुनकर कुछ लोग तो हंसने लगते हैं, जबकि कुछ लोग पंडित जी की कला को देखकर तालियां पीटने लगते हैं. इतना ही नहीं इस पूरी घटना के दौरान पंडित जी एकदम गंभीर मुद्रा में दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर हंसी का कोई भाव नहीं आता है. फिलहाल यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग इन पंडित जी को काफी टैलेंटेड बताने लगे हैं.