बिहार में पूर्णिया से पप्पू यादव आगे, सर्वे में लालू की दोनों बेटियां हार रहीं चुनाव

Pappu Yadav is ahead from Purnia in Bihar, in the survey both Lalu's daughters are losing the election.
Pappu Yadav is ahead from Purnia in Bihar, in the survey both Lalu's daughters are losing the election.
इस खबर को शेयर करें

टीवी9 और Peoples Insight Polstrat के ओपिनियन पोल में चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. अब तक के सबसे बड़े सैंपल साइज में बिहार में बीजेपी को 17 और जेडीयू को 8 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं आरजेडी को 7 और कांग्रेस को 1 सीट मिलती नजर आ रही हैं.यानी ओपिनियन पोल के मुताबिक बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी को झटका लगता दिख रहा है. वहीं बीजेपी के उस दावे पर ग्रहण लगता दिख रहा है जिसमें सभी 40 सीटें जीतने का नारा दिया गया था.

ओपिनियन पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को कुल 31 सीटें मिल सकती हैं यानी दावे से 9 सीटें कम. वहीं वोट फीसदी की बात करें तो बिहार में एनडीए को 41.88 वोट शेयर मिल सकता है जबकि INDIA गठबंधन को 30.97 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं बिहार की सबसे बहुचर्चित हॉट सीट पूर्णिया की तस्वीर कुछ अलग ही दिख रही है. यहां ना तो कांग्रेस और ना ही आरजेडी को फायदा होता दिख रहा है. यहां की सीट निर्दलीय को जाती दिख रही है. यहां पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में पप्पू यादवआगे दिखाई दे रहे हैं. ओपिनियन पोल में पप्पू यादव को बढ़त दिख रही है.

बिहार का ओपिनियन पोल कुल सीट – 40 BJP – 17 CONG – 01 JDU – 08 RJD – 07 LJP – 04 HAM – 01 RLM – 01 LEFT – 00 VIP – 00 OTH – -1 ओपिनियन पोल में वोट प्रतिशत NDA – 41.88 INDIA – 30.97 OTH – 5.55 तय नहीं – 21.6 कैसे हुआ ये ओपिनियन पोल? TV9, Peoples Insight और Polstrat का यह सर्वे पिछले 1 से 13 अप्रैल केबीच किया गया है. इस सर्वे में कुल 25 लाख लोगों की राय ली गई है. देश की 543 लोकसभा सीटों पर COMPUTER ASSISTED TELEPHONE INTERVIEWING के जरिये लोगों की राय ली गई और रैंडम नंबर जेनेरेटर के जरिये कॉल की गई थी.