मुजफ्फरनगर में बालिका से दुष्कर्म पर गुस्से में लोग, कडी कार्यवाई की मांग

इस खबर को शेयर करें

मुज़फ्फरनगर। रालोद छात्र सभा जिलाध्यक्ष सार्थक लाटियान के नेतृत्व में शहर में अवैध रूप से चल रहे एक स्कूल में पढ़ रही आठ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोपी स्कूल के दो अध्यापकों के विरुद्ध गम्भीर धाराओ में मुक़दमा दर्ज प्रकरण में बग़ैर मान्यता के चल रहे स्कूल चलाने के ज़िम्मेदार ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव कर ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपने बीच बैठाया। काफ़ी देर चले हंगामे के बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारीयो के साथ वार्ता के उपरांत शिक्षा अधिकारी व स्कूल के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानूनी कार्यवाही अमल में लाने के आश्वाशन के बाद तीन दिन के अंदर कार्यवाही न होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी के साथ धरना समाप्त किया। इस दौरान वरिष्ठ रालोद नेता अजित राठी, सुधीर भारतीय, क़ाज़ी फ़ैज़, मयंक बालियान, अरशद राजपूत, नदीम अंसारी, ध्रुव राठी, अदनान, अर्जित लाटियान, फ़ैसल, अमन इत्यादि रहे।

मामले को लेकर क्रांति सेना पदाधिकारियों ने सीओ सिटी कुलदीप सिंह से मुलाकात की। सीओ सिटी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्रांति सेना पदाधिकारियों ने इन आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि मंदिर जैसे शिक्षा संस्थान भी अब सुरक्षित नहीं है। ऐसी आरोपियों को सरेआम सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। क्रांति सेना महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, युवा जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी, युवा नगर अध्यक्ष आशीष मिश्रा, पंडित आनंद मिश्रा, राहुल पाल, अमित कश्यप आदि शामिल रहे।