बिहार में आज महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, सभी शहरों के दाम यहां देखें

Petrol and diesel became expensive in Bihar today, see the prices of all cities here
Petrol and diesel became expensive in Bihar today, see the prices of all cities here
इस खबर को शेयर करें

पटना: Bihar Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने बिहार में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा करते हुए आम आदमी को झटका दिया है। पटना, भागलपुर, गया, पूर्णिया, गोपालगंज, नवादा, सीतामढ़ी, मोतिहारी समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। हालांकि हाजीपुर, छपरा, सासाराम, बेतिया, समेत कुछ शहरों में तेल के दाम में हल्की गिरावट भी आई है। वहीं मुजफ्फरपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं।

राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम में 88 पैसे और डीजल में 82 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। पूर्णिया में पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 13 पैसे प्रति लीटर की दर से महंगा हो गया। भागलपुर में पेट्रोल के भाव में 10 पैसे और डीजल में 9 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ। गया में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की 27 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गई।

इसके अलावा अररिया, औरंगाबाद, बांका, दरभंगा, मोतिहारी, गोपालगंज, खगड़िया, मधेपुरा, बिहारशरीफ, नवादा, समस्तीपुर, शेखपुरा, सीतामढ़ी और सुपौल में भी तेल के रेट बढ़े हैं। हालांकि, आरा, बक्सर, किशनगंज, लखीसराय, सासाराम, छपरा, हाजीपुर और बेतिया में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। वहीं, मुजफ्फरपुर, जमुई, कटिहार, मुंगेर, सहरसा और शिवहर में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बिहार के अलग-अलग शहरों में 23 सितम्बर 2022 को पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल रु.प्रति लीटर डीजल रु. प्रति लीटर

अररिया 109.27 95.91
अरवल 107.81 94.57
औरंगाबाद 108.75 95.45
बांका 108.84 95.51
बेगूसराय 107.10 93.89
भागलपुर 108.68 95.36
भोजपुर 107.89 94.65
बक्सर 108.57 95.28
दरभंगा 107.90 94.63
पू. चंपारण 108.64 95.35
गया 108.61 95.31
गोपालगंज 109.01 95.69
जहानाबाद 107.74 94.51
जमुई 108.96 95.65
कैमूर 109.08 95.76
कटिहार 108.70 95.38
खगड़िया 107.59 94.34
किशनगंज 109.35 95.99
लखीसराय 108.24 94.97
मधेपुरा 108.25 94.96
मधुबनी 108.43 95.13
मुंगेर 108.69 95.37
मुजफ्फरपुर 107.98 94.70
नालंदा 108.01 94.75
नवादा 108.43 95.15
पटना 108.12 94.86
पूर्णिया 108.71 95.39
रोहतास 108.29 95.01
सहरसा 108.15 94.86
समस्तीपुर 107.44 94.20
सारण 107.89 94.65
सीवान 108.62 95.32
शेखपुरा 108.56 95.27
शिवहर 108.56 95.25
सीतामढ़ी 108.83 95.51
सुपौल 108.51 95.20
वैशाली 107.30 94.09
प. चंपारण 109.00 95.68