
- राजस्थान में पहली बार 18.5 लाख मतदाता घर बैठकर दे सकेंगे वोट, जानें किसे मिलेगा सुविधा का लाभ - September 22, 2023
- शेखावत ने निकम्मा कहने पर गहलोत पर साधा निशाना, कहा- इस निकम्मी सरकार की विदाई का समय आ गया है. - September 22, 2023
- चुनाव से पहले राजस्थान में अचानक बढ़ी बुलडोजर की डिमांड, जानिए क्या है वजह? - September 22, 2023
मुजफ्फरनगर। प्रशासन ने गैंगस्टर व शराब माफिया हरदीप उर्फ गोगी की 96 लाख की कोठी जब्त कर उस पर सरकारी बोर्ड लगा दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपित करीब तेरह वर्षों से अवैध धंधे कर रहा था।
सोमवार दोपहर एसडीएम सदर परमानंद झा के नेतृत्व में पुरकाजी व छपार पुलिस गांव बढीवाला आयकी में पहुंची। एसडीएम ने बताया कि बढीवाला के आयकी मजरा निवासी हरदीप उर्फ गोगी पुत्र जोगिन्द्र सिंह गैंगस्टर हैं। आरोपित वर्ष 2009 से शराब तस्करी के धंधे से जुड़ा है। जिसमें इसके खिलाफ थाने में दर्जन भर मामले दर्ज हैं। इसकी एचएस भी खुली हुई है।
गैंगस्टर ने अर्जित की है लाखों की संपत्ति
एसडीएम के अनुसार अपराधी गतिविधियों से गैंगस्टर ने लाखों रूपयों की संपत्ति अर्जित कर रखी है। गांव में 0.1382 हेक्टेयर जमीन पर बना मकान जिसकी कीमत करीब 96 लाख रुपये है। इस मकान को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त कर लिया गया है। जब्त संपत्ति पर सरकारी बोर्ड लगा दिया गया है। कब्जे की सूचना गैंगस्टर की मां को लिखित में दे दी गई। इस दौरान ढोल बजवाकर कुर्की के बारे में जानकारी दी गई। मकान जब्त करने की प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान मौक़े पर ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध, छपार कोतवाल आशुतोष कुमार के अलावा राजस्व टीम मौजूद रही।