मुजफ्फरनगर में एक लाख के इनामी बदमाश के साथ पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़, गोलियां चलने से दहला इलाका

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना थाना क्षेत्र में आज सुबह बुढाना पुलिस व एसटीएफ टीम के साथ बदमाशों की जबरदस्त मुठभेड हुई, जिसमें एक लाख रुपये का ईनामी बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयत्न, डकैती, लूट, चोरी, गैंगस्टर आदि सहित संगीन धाराओं में करीब 40 मुकदमे दर्ज हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह थाना बुढाना क्षेत्र में बायवाला से बडौत रोड प राजवाहे के पास बुढाना पुलिस, एसटीएफ मेरठ ओर बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड हुई। मुठर्भेड में पुलिस की गोली कार शिकार बनने के कारण एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान आशु उर्फ लम्बू उर्फ उर्फ खालिद उर्फ आस मौहम्मद पुत्र अब्दुल हक निवासी मौ0 पीरजादगान कस्वा व थाना सरधना जनपद मेरठ के रूप में हुई।

पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से 01 पिस्टल, कारतूस तथा काले रंग की स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर की बरामद की है। पुलिस के अनुसार घायल अभियुक्त ’आशु उर्फ लम्बू उर्फ उर्फ खालिद उर्फ आस मौहम्मद’ मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत डकैती के अभियोग में वांछित व 01 लाख रूपये का पुरस्कार घाषित अपराधी है।

आशु उर्फ लम्बू पर जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर में हत्या, हत्या का प्रयत्न, डकैती, लूट, चोरी, गैंगस्टर आदि संगीन धाराओं में करीब 40 अभियोग दर्ज हैं। पुलिस द्वारा उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।