मुजफ्फरनगर में कल से हाईवे आम लोगों के लिए हो जाएगा बंद, केवल कावड़िया…

Qualitative increase in the number of Kanwariyas is expected from July 21 during the month of Kanvad,
Qualitative increase in the number of Kanwariyas is expected from July 21 during the month of Kanvad,
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। कांवड माह के दौरान 21 जुलाई से कांवड़ियों की संख्या में गुणात्मक वृद्धि होना अपेक्षित है, जिसके क्रम में एडवायजरी जारी कर दी गई है। गाजियाबाद-मेरठ की ओर से एनएच-58 पर हल्के यात्री वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है, कृपया मेरठ से मुजफ्फरनगर व मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने-जाने के लिए जनसामान्य एनएच-58 का प्रयोग न करें।

एनएच-58 की मेरठ से हरिद्वार की ओर जाने वाली दाहिनी पटरी कांवड़ मार्ग हेतु अपेक्षित कर दी गयी है। मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जाने के लिए 21 जुलाई से 26 जुलाई तक हरिद्वार व उसके आगे जाने के लिए मुजफ्फरनगर से जानसठ बाईपास या भोपा बाईपास होते हुए रामपुर तिराहा, रामपुर तिराहा से रोहाना देवबन्द गागलहेडी से हरिद्वार या देहरादून जाये इसी क्रम में वापसी होगी। मुजफ्फरनगर से मेरठ जाने हेतु मुजफ्फरनगर से जानसठ बाईपास, भोपा बाईपास से सिखेडा जानसठ मीरापुर रामराज मवाना होते हुए जा सकेंगे।