Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में गर्मी का कहर! कई जिलों में पारा 48 के पार, आज से बदल सकता है मौसम का रंग

Rajasthan Weather Forecast: Heat wave in Rajasthan! Mercury crosses 48 in many districts, the color of the weather may change from today
Rajasthan Weather Forecast: Heat wave in Rajasthan! Mercury crosses 48 in many districts, the color of the weather may change from today
इस खबर को शेयर करें

Rajasthan Weather and Pollution Report Today 15 May: राजस्थान (Rajasthan) में रविवार से मौसम में बदलाव होने की संभावना दिखाई दे रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार रविवार को जयपुर और जोधपुर सहित कई जगहों पर आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे तो वहीं कई हिस्सों में धूल भरी आंधी चल सकती है. 17 मई से मौसम फिर साफ हो सकता है. इससे पहले मौसम विभाग ने राज्य में 15 मई को भी लू की स्थिति बने रहने की संभावना जताई थी, जिसका असर राज्य के दूसरे क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है.

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 48.2, गंगानगर में 48.3 और धौलपुर में 48.5 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं रात के तापमान की बात करें तो फलौदी में 34.8, अजमेर में 32.5, जयपुर में 32.8, कोटा में 32.6, जोधपुर में 31.6, बूंदी में 32.4 और जैसलमेर में 30.8 डिग्री रहा. इसके अलावा राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि रविवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?

जयपुर

जयपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 170 दर्ज किया गया है.

जोधपुर

जोधपुर में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी हल्के बादल दिखेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 166 दर्ज किया गया है.

उदयपुर

उदयपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्के बादल के छाए रहने की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 174 है और ‘मध्यम’ श्रेणी में है.

कोटा

कोटा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल नजर आ सकते हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 141 है.

बाड़मेर

बाड़मेर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. तेज धूल भरी आंधी चल सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 119 है.