Weather Rajasthan: राजस्थान में अगले 48 घंटों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर, इन जिलों में झमाझम बारिश के साथ गिरेंगे ओले

Weather Rajasthan: The effect of western disturbance in Rajasthan for the next 48 hours, hail will fall with rain in these districts
Weather Rajasthan: The effect of western disturbance in Rajasthan for the next 48 hours, hail will fall with rain in these districts
इस खबर को शेयर करें

Jaipur: प्रदेश में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ का असर इस सीजन में सबसे ज्यादा देखने को मिला है. बीते चार दिनों से प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही थी, तो वहीं बीते 24 घंटों से तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज होने से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से जबरदस्त राहत मिली है. बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है. वहीं, बीते दिन करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान भी 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.

मौसम बदलने के साथ ही तापमान में जबरदस्त गिरावट
-बीती रात करीब 3 से 4 डिग्री तक गिरा रात का तापमान
-प्रदेश के सभी जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के नीचे दर्ज
-29.9 डिग्री के साथ अंता बारां में बीती रात रही सबसे गर्म रात
-जयपुर में भी बीती रात का पारा गिरकर पहुंचा 29.8 डिग्री पर
-बीते चार दिनों में करीब 5 से 6 डिग्री तक गिरा रात का तापमान
-करीब सभी जिलों में रात का तापमान पहुंचा 29 डिग्री से नीचे
-करीब आधा दर्जन जिलों में रात का पारा 25 डिग्री नीचे दर्ज
-18.3 डिग्री के साथ पिलानी में सबसे सर्द रात की गई दर्ज

पिलानी में चार दिनों में करीब 15 डिग्री तक गिरा रात का तापमान
बीती रात प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान सभी जिलों में रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. वहीं, प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. बीती रात 29.9 डिग्री के साथ अंता बारां में सबसे गर्म रात दर्ज की गई. पिलानी में 18.3 डिग्री के साथ सबसे सर्द रात दर्ज की गई. बीते 5 दिनों में पिलानी में सबसे ज्यादा करीब 15 डिग्री तक रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. साथ ही करीब सभी जिलों में रात का तापमान 6 से 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है.

प्रदेश में रात का तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज
बीती रात करीब 2 से 4 डिग्री तक गिरा रात का तापमान
अजमेर 27.6 डिग्री, भीलवाड़ा 28.1 डिग्री, वनस्थली 29.6 डिग्री
अलवर 20.1 डिग्री, जयपुर 29.8 डिग्री, पिलानी 18.3 डिग्री
सीकर 23.5 डिग्री, कोटा 29.3 डिग्री, बूंदी 29.5 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 27.6 डिग्री, डबोक 27.2 डिग्री, बाड़मेर 28.5 डिग्री
जैसलमेर 27 डिग्री, जोधपुर 28.4 डिग्री, फलोदी 27.2 डिग्री
बीकानेर 28.6 डिग्री, चूरू 22.6 डिग्री, श्रीगंगानगर 24.4 डिग्री
धौलपुर 28.9 डिग्री, नागौर 27.9 डिग्री, अंता बारां 29.9 डिग्री
डूंगरपुर 28.2 डिग्री, जालोर 28.5 डिग्री, सिरोही 27.7 डिग्री
करौली में बीती रात 27.3 डिग्री दर्ज किया गया रात का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक इस पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते जहां करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, इस दौरान दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, जयपुर, भरतपुर और अलवर में मौसम विभाग ने ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.