प्यार की खातिर पाकिस्तान गई राजस्थान की अंजू वापस भारत आई, काली पोशाक, उदास चेहरा

इस खबर को शेयर करें

Anju Returned India: अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए भारत से पाकिस्तान गई अंजू वापस लौट आई है. मंगलवार देर रात अंजू अटारी-बाघा बॉर्डर के जरिए भारत में दाखिल हुई. अंजू जून 2023 में पाकिस्तान में रहने वाले अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान चली गई थी. अंजू के पाकिस्तान जाने से कुछ ही दिनों पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन के साथ भारत पहुंची थी. ऐसे में अंजू और सीमा हैदर की प्रेम कहानी काफी दिनों तक सुर्खियों में बनी रही.

भिवाड़ी की रहने वाली हैं अंजू, पति और बच्चों को छोड़ चली गई थी पाकिस्तान

अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद राजस्थान के भिवाड़ी स्थित उसके ससुराल से पति और बच्चों की कहानी भी सामने आई थी. हालांकि पाकिस्तान से लौटी अंजू अभी भिवाड़ी नहीं पहुंची है. लेकिन सोशल मीडिया पर अंजू की भारत वापसी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. जिसमें वो काले लिबास में उदास चेहरे के साथ गुमशुदा नजर आ रही है. वहीं वीडियो में मुंह पर मास्क लगाए मीडिया से नजरे बचाती तेजी से जाती नजर दिख रही है.

अंजू इसी साल जून माह में राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान में अपने फेसबुक प्रेमी से मिलने चली गई थी. लेकिन पाकिस्तान में शादी करने के बाद अंजू की मानसिक स्थिति सही नहीं बताई जा रही है और उसे अपने बच्चों की याद आ रही थी, इसलिए वह अस्थाई तौर पर भारत आई है.
पाकिस्तान में नसरुल्लाह से निकाह कर बन गई थी फातिमा

मालूम हो कि जून 2023 में पाकिस्तानी फेसबुक प्रेमी नसरुल्लाह के प्रेम में फंसकर अपने घर पर बिना बताए दो बच्चों और पति अरविंद को छोड़कर वह अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान चली गई और वहां जाकर उसने अपने फेसबुक प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर लिया. निकाह के बाद भारत की अंजू पाकिस्तान में जाकर फातिमा बन गई थी.

15 साल का बेटा और 4 साल की बेटी

भिवाड़ी की रहने वाली अंजू को 15 साल की एक बेटी और 4 साल का एक बेटा है, जिसको छोड़कर वह पाकिस्तान चली गई थी. पहले तो यह बताया गया था कि वह तीन-चार दिन में वापस आ जाएगी लेकिन उसने वहां अपने प्रेमी नसरुल्ला से शादी कर ली और इस्लाम धर्म कबूल कर कर अपना नाम फातिमा रख लिया. वहां पर वह अपने पति नसरुल्ला के साथ रहने लगी.

भारतीय पति अरविंद ने अंजू पर कर रखा था मुकदमा

इधर अंजू के भारतीय पति अरविंद ने अंजू के खिलाफ भिवाड़ी थाने में धोखाधड़ी से दूसरी शादी करने और जान से मारने करने सहित कई मुकदमे दर्ज कर रखे हैं. बताया जा रहा था कि पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह से अंजू ने कई बार भारत जाने की बात कही लेकिन वीजा प्रॉब्लम के कारण वह भारत वापस नहीं हो पा रही थी, पहले यह बताया गया कि अक्टूबर में वह वापस आ जाएगी लेकिन वीजा के कारण नहीं आई.

भारत में अंजू का होगा पुलिस से सामना

अब नवंबर के अंत में वह भारत पहुंची है और बाघा बॉर्डर पर बीती रात को पहुंच गई. भारत में पहुंचने के बाद उसको पुलिस से सामना करना होगा. उसके भारतीय पति अरविंद द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ेगा.